#1 द शील्ड में कुछ और मेंबर्स को शामिल किया जाए
द शील्ड पर कभी भी इतने सारे सुपरस्टार्स से मिलकर हमला नहीं किया है। चीजों को ठीक करने के लिए द शील्ड कुछ नए मेंबर्स को अपने ग्रुप में शामिल कर सकती है। बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज जैसे सुपरस्टार्स को इस टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर इन सुपरस्टार्स के करियर को थोड़ा अच्छा बनाना है तो उन्हें द शील्ड में डाल देना चाहिए। इससे उन्हें काफी अच्छा पुश भी मिलेगा और साथ ही साथ वे स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर से अपना बदला भी ले सकते हैं। लेखक-प्रसन्न वैकर; अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor