#2 ईमानदारी का इनाम
WWE को अपने हर एक कर्मचारी से ईमानदारी और विश्वास की ज़रुरत होती है। यही कारण है कि क्रिस जैरिको को स्मैकडाउन लाइव के ओपनिंग प्रोमो से निकाला गया। हम चाहे कंपनी के बारे में कुछ भी कहें लेकिन रैसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी उन्हीं रैसलर्स को आगे बढ़ाती है जो ईमानदार और विश्वास के पात्र होते हैं।
कोफ़ी किंग्सटन WWE के लिए भरोसेमंद रैसलर हैं। किंग्सटन को कई खराब बुकिंग्स मिली और वो एक बुरे दौर से भी गुज़रे।अगर वो चाहते तो कंपनी छोड़ सकते थे लेकिन किंग्सटन ने टिके रहने का फैसला किया और इसी फैसले ने उन्हें यहाँ तक पहुंचाया है।
Edited by उदित अरोड़ा