#1 WWE यूनिवर्स को खुश करने के लिए
WWE फैंस लंबे समय से ये शिकायत करते आ रहे हैं कि कंपनी उन रैसलर्स को आगे नहीं लेकर जाती जिनमें वाकई काबिलियत होती है। कोफ़ी किंग्सटन भी उन्हीं रैसलर्स में से एक हैं। और भी ऐसे कई रैसलर्स थे जिनके लिए फैंस ऐसी ही आवाज़ उठा रहे थे लेकिन उन रैसलर्स का WWE ने कुछ नहीं किया क्योंकि कंपनी मेन इवेंट के लिए कंपनी के प्लान थोड़े अलग हैं।
फ़िलहाल डेनियल ब्रायन के सामने WWE चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती पेश करने वाला रैसलर नहीं है। और ऐसे में कोफ़ी किंग्सटन को और ज़्यादा बड़ी ज़िम्मेदारी देने का ये सबसे सही वक़्त है। WWE के इस कदम से WWE यूनिवर्स खुश भी हो जाएगा।
Edited by उदित अरोड़ा