3- ऐज vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का मैच बेहतरीन साबित हो सकता है
ऐज और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार हैं इसलिए इस मैच के दौरान शायद फैंस का उत्साह थोड़ा कम हो लेकिन इसके बावजूद भी यह एक बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। आपको बता दें, WrestleMania 37 का आयोजन रेमेंड जेम्स स्टेडियम में होना है और इस वजह से शोज ऑफ शोज में बड़ी संख्या में क्राउड की वापसी देखने को मिल सकती है।
अब जबकि, ऐज काफी बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें काफी चीयर करते हैं। हालांकि, अगर उनका मैच WWE के नए बेबीफेस सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर से होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान फैंस मैकइंटायर को कितना चीयर करते हैं।
2- फैंस ऐज vs रोमन रेंस का ड्रीम मैच देखना पसंद करेंगे
पिछले साल Royal Rumble पीपीवी में ऐज की वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ उनके मैच कराने के संकेत दिए गए थे। आपको बता दें, ऐज एक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं और हर एक बीतते साल के साथ WWE में उनका दिखना कम होता जाएगा।
यही कारण है कि WWE को इस साल WrestleMania में रोमन रेंस vs ऐज का ड्रीम मैच कराने का मौका हाथ से नही जाने देना चाहिए। रोमन रेंस vs ऐज का मुकाबला काफी बड़ा मैच साबित हो सकता है और यह मैच आसानी से WrestleMania को हैडलाइन कर सकता है।