1- ऐज WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराने की काबिलियत रखते हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वर्तमान समय में अपने WWE करियर के बेहतरीन पड़ाव पर हैं और ऐज के खिलाफ मैच लड़ने से उन्हें और भी फायदा होगा। रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद से ही SmackDown में दूसरे सुपरस्टार्स को उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल रहा है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लू ब्रांड में द बिग डॉग को हराने के लिए कोई भी प्रतिदंद्वी मौजूद नही हैं लेकिन ऐज ऐसे सुपरस्टार हैं जो ट्रायबल चीफ को हराने की काबिलियत रखते हैं। यही नहीं, WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर रोमन रेंस को हराकर ऐज को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखने में फैंस को काफी मजा आएगा।
1- ऐज WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर 12वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं
WrestleMania 27 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर ऐज अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे थे, हालांकि, इसके बाद नैक इंजरी की वजह से ऐज को अपना टाइटल छोड़ते हुए संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब जबकि, ऐज ने वर्ल्ड चैंपियन रहते हुए संन्यास लिया था, उनका लक्ष्य दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगा।
यही कारण है कि ऐज को WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए ताकि ऐज उन्हें हराते हुए अपने करियर में 12वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर सके। 2 बार के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अगर ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल हारते हैं तो शायद ही उनके कैरेक्टर को कोई नुकसान होगा।