रोमन रेंस की बीमारी ‘ल्यूकीमिया’ के फेक ना होने के 3 बड़े कारण

Enter caption

1. WWE का कैंसर चैरिटी के साथ कॉन्ट्रैक्ट होना

roman reings cancer charity

सभी दर्शक जो रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी को WWE की स्टोरी लाइन का एक हिस्सा समझ रहे थे, वे शायद नहीं जानते कि WWE किसी भी हालत में कैंसर जैसी बीमारी को अपनी स्टोरी लाइन का हिस्सा नहीं बना सकती । इसके पीछे कारण यह है कि WWE पहले से ही एक से अधिक कैंसर चैरिटी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है। जहां WWE अपने रैसलर की सहायता से कैंसर पीड़ित बच्चों और लोगों की इच्छाएं पूरा करती है। WWE आवश्यकता पड़ने पर इन कैंसर चैरिटी को आवश्यक धनराशि उपलब्ध भी करवाती है। भले ही WWE फेक इंजरी को किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दे किंतु खतरनाक बीमारियों को स्टोरी लाइन का हिस्सा बनाना, कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है।

रोमन रेंस का इस बीमारी से सामना दूसरी बार हो रहा है। लगभग 11 साल पहले रोमन रेंस इस बीमारी का सामना कर चुके हैं। किंतु उस समय इलाज के दौरान यह बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई थी, जिस कारण से रोमन रेंस एक बार फिर से इस बीमारी की चपेट में आ गए। किंतु इस बार बीमारी के बारे में शीघ्र ही पता लग जाने के कारण रोमन रेंस को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।

Quick Links