3 कारण क्यों WWE ने Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में Solo Sikoa और Cody Rhodes के बीच मैच बुक नहीं करना चाहिए

WWE
जानिए किन कारणों से WWE को ये फैसला नहीं लेना चाहिए? (Photo: WWE.com)

Reason Why WWE Should Not Booked Solo Sikoa vs Cody Rhodes Match: 31 अगस्त को WWE Bash In Berlin का सफल समापन हो गया। अब सभी की नजरें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Bad Blood पर होंगी। इस शो के लिए कंपनी ने अभी से प्लान बनाने शुरू कर दिए होंगे। फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद के मुताबिक सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच फिर से मुकाबला देखने को मिलेगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों WWE को Bad Blood में सिकोआ और रोड्स के बीच मैच बुक नहीं करना चाहिए।

#3 क्या WWE द्वारा SmackDown के USA प्रीमियर एपिसोड को लेकर किया जाएगा बड़ा ऐलान?

SmackDown के USA प्रीमियर एपिसोड की शुरूआत 13 सितंबर से होगी। कंपनी ने इसे हिट बनाने के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। WWE को कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ का मैच Bad Blood में नहीं बल्कि इस शो में कराना चाहिए।

Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में सोलो और कोडी के बीच मैच बुक करना एक तरह से बेवकूफी होगी। USA प्रीमियर एपिसोड में अगर ये मुकाबला हुआ तो कंपनी को बहुत फायदा होगा। ऐतिहासिक शो को लेकर फैंस का उत्साह भी बढ़ जाएगा।

#2 क्या Bad Blood में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच?

कहा जा रहा है कि 13 सितंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस वापसी करेंगे। वापस आकर वो अपनी राइवलरी को सोलो सिकोआ के खिलाफ जारी रखेंगे। Bad Blood में कंपनी ने रोमन और सिकोआ के बीच मैच बुक करना चाहिए।

पिछले महीने SummerSlam में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच मैच हुआ था। फैंस अब सिकोआ की राइवलरी कोडी के साथ नहीं बल्कि रोमन के साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। SummerSlam में वापसी के बाद रेंस ने सोलो की नई ब्लडलाइन को तगड़ी चुनौती दी है।

#1 क्या मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को मिलना चाहिए नया प्रतिद्वंदी?

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था। इसके बाद से देखा जाए तो कोडी की ज्यादातर राइवलरी सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से रही है। फैंस अब बार-बार एक ही चीज देखकर बोर हो गए हैं। इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है।

कोडी को अब ब्लडलाइन से दूर हटकर नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए। Bad Blood में उन्हें एक ऐसा तगड़ा प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए जिसके साथ उनकी राइवलरी देखने में मजा आए। इसके जरिए वो एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में अपने आपको और निखार सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now