3 कारण जिनके आधार पर एडम कोल को WWE छोड़कर नहीं जाना चाहिए और 2 जिनके आधार पर ऐसा करना सही है

WWE सुपरस्टार्स एडम कोल और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स एडम कोल और रोमन रेंस

#4 छोड़कर जाना चाहिए: नयी कंपनी में बेहतर मौके मिलेंगे जबकि WWE की एक जैसी लड़ाइयों से बचने के लिए

 WWE की एक जैसी लड़ाइयों से बचने के लिए
WWE की एक जैसी लड़ाइयों से बचने के लिए

प्रत्यक्ष को प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें WWE में अपने हुनर को दिखाने का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरी कंपनी में जाते ही उनके दिन बदल गए। वो ना केवल बड़े मैचों का हिस्सा बने हैं बल्कि उन्हें रिंग और टीवी पर अच्छा टाइम और बेहतर मैच लड़ने का मौका मिल रहा है।

इसमें कोडी रोड्स, शॉन स्पीयर्स एवं खुद क्रिस जैरिको शामिल हैं। क्रिस ने WWE के साथ एक लंबे समय तक काम किया और ऐसे में इस बात की उम्मीद थी कि वो अब सिर्फ विंस के साथ ही काम करेंगे। इससे उलट इन्होंने दुनिया को चौंका दिया और इनके मैचों ने रेसलिंग की दिशा और दशा बदल दी है।

Quick Links