ऑल एलीट रैसलिंग की घोषणा को अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं लेकिन इसने पूरे रैसलिंग जगत में भूचाल ला दिया है। WWE के लिए यह अभी तक का सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाली है। अभी तक इसके रैसलर्स का पूल भी पूरा नहीं बना है लेकिन इसके सफल होने की संभावनाएं काफी बढ़ गईं हैं।
आइये जानते हैं वो 3 कारण जो साबित करतें है कि AEW हर तरह से WWE से बेहतर होने वाली है
#3. इसको एक बिजनेस मैन की जगह रैसलर्स संचालित करेंगे
जैसे कि सबको मालूम होगा कि ऑल एलीट रैसलिंग में टोनी खान पैसे निवेश कर रहे हैं। लेकिन विंस मैकमैहन की तरह वह प्लान्स नहीं बनाने वाले हैं। इसका जिम्मा पूरी तरह से कोडी रोड्स, ब्रांडी रोड्स और द यंग बक्स पर होने वाला है। यानी कि यह कम्पनी रैसलर्स के द्वारा चलाई जाएगी।
1 / 3
NEXT
Published 12 Jan 2019, 09:30 IST