AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) का नए सुपरस्टार्स को साइन करने का दौर अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। प्रोमोशन ने हाल ही में पूर्व NBA प्लेयर सतनाम सिंह (Satnam Singh) को साइन करने का ऐलान किया था। सतनाम भारत में जन्मे ऐसे पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रहे जिन्हें NBA ड्राफ्ट में जगह मिली थी।इससे पहले शकील ओ'नीयल पहले NBA स्टार बने थे जो AEW टीवी पर नजर आए थे। सतनाम की लंबाई 7 फुट से भी अधिक है जो उन्हें AEW रोस्टर के सबसे लंबे सुपरस्टार्स में से एक बना रही है। इससे कुछ समय पहले ही टोनी खान के प्रोमोशन ने Eurosport के रूप में भारतीय टीवी राइट्स हासिल किए थे।अब सतनाम को साइन कर WWE के विरोधी प्रोमोशन ने दर्शा दिया है कि वो भी अपने फैनबेस को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों AEW ने सतनाम सिंह को साइन करने का फैसला लिया है।AEW भारतीय फैनबेस को टारगेट करना चाहता हैMarc Raimondi@marc_raimondiAEW has announced the signing of 7-foot-3 former basketball player Satnam Singh, who was the first Indian-born player to be drafted to the NBA back in 2015.12:37 PM · Sep 24, 2021454AEW has announced the signing of 7-foot-3 former basketball player Satnam Singh, who was the first Indian-born player to be drafted to the NBA back in 2015. https://t.co/BusQDjCEfLWWE पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है और इस लंबे सफर में कंपनी के बड़े अधिकारियों ने अमेरिका से बाहर भी अपनी खूब रीच बढ़ाई है। भारत, ब्राजील और यूके समेत अन्य देशों से लाखों-करोड़ों लोग WWE के शोज़ को देखते हैं। यहां तक कि खुद WWE इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि अमेरिका के बाद भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।भारत में करोड़ों प्रो रेसलिंग फैंस हैं, इसलिए जाहिर तौर पर अन्य प्रोमोशंस भी भारतीय फैनबेस को रिझाते हुए खुद को फायदा पहुंचाना चाहेंगे। उदाहरण के तौर पर देखें तो WWE के पास जिंदर महल के रूप में एक भारतीय चेहरा है, जो पूर्व WWE चैंपियन भी रह चुके हैं।Gary Cassidy@TheGaryCassidy#AEW confirms the signing of former NBA player Satnam Singh.Press release. 👇🏻12:36 PM · Sep 24, 202112626#AEW confirms the signing of former NBA player Satnam Singh.Press release. 👇🏻 https://t.co/H7ioQskpNxसंभव है कि WWE को इस मामले में भी मात देने के लिए AEW ने सतनाम को साइन किया है। अब सतनाम के रूप में AEW के पास भारतीय चेहरा है, जिससे जाहिर तौर पर कंपनी की व्यूअरशिप और रेटिंग्स में सुधार ही होगा।