John Cena vs Austin Theory: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिलेगी। वो संभावित रूप से रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में नज़र आएंगे और इसकी स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए उनका रिटर्न देखने को मिल रहा है। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने हाल ही में जॉन सीना को कंफ्रंट करने का दावा किया है।काफी संभावनाएं हैं कि थ्योरी और सीना के बीच WrestleMania 39 में मैच होगा। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि थ्योरी को WrestleMania से पहले चैंपियनशिप हारना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ऑस्टिन थ्योरी को WrestleMania 39 से पहले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारनी चाहिए।3- WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी को जॉन सीना के खिलाफ मैच में चैंपियनशिप की जरूरत नहीं हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAustin Theory is looking forward to John Cena’s return 75065Austin Theory is looking forward to John Cena’s return 👀 https://t.co/GXKzl3APFcऑस्टिन थ्योरी ने अपने WWE रन के दौरान सैथ रॉलिंस और ऐज जैसे दिग्गजों को हराया है। हालांकि, आगे जाकर उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आ सकती है। जॉन सीना के खिलाफ उनका करियर का सबसे बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। यह मैच अपने-आप में काफी बड़ा है और इसमें चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है।कई बार दो सुपरस्टार्स के मैच उतने रोचक नहीं रहते हैं लेकिन चैंपियनशिप को जोड़ने से रोमांच बढ़ जाता है। ऐसा ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के मैच में नहीं है। अगर दोनों के बीच मैच आधिकारिक तौर पर तय होता है, तो उन्हें इस मैच को चर्चा का विषय बनाने के लिए यूएस चैंपियनशिप की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में किसी और स्टार को टाइटल देना बढ़िया विकल्प रहेगा।2- ऑस्टिन थ्योरी चैंपियन के रूप में गए, तो नतीजा पहले से दिखने लगेगाCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraAUSTIN THEORY SAYS HE GONNA GO FACE TO FACE WITH JOHN CENA NEXT WEEK #WWERaw13114AUSTIN THEORY SAYS HE GONNA GO FACE TO FACE WITH JOHN CENA NEXT WEEK #WWERaw https://t.co/OZayJpib1Hऑस्टिन थ्योरी अगर अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के साथ WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ गए, तो फैंस के लिए नतीजे का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा। थ्योरी अगर टाइटल दांव पर लगाते हैं, तो फिर उनकी जीत के चांस ज्यादा हो जाएंगे क्योंकि WWE इस समय जॉन को चैंपियन नहीं बनाना चाहेगा।अगर WWE चाहता है कि थ्योरी और सीना के बड़े मैच का नतीजा कोई सोच नहीं पाए, तो फिर उन्हें इसे नॉन-टाइटल मुकाबले में बुक करना चाहिए। ऐसे में WrestleMania 39 से पहले थ्योरी अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को गंवा सकते हैं। बाद में ऑस्टिन और जॉन एक सिंगल्स मैच में सामने आ सकते हैं।1- जॉन सीना जीत गए, तो चैंपियनशिप पार्ट-टाइमर के पास चली जाएगीA-BOY@LiamFromYouTubeI wish that WWE had actually sold this John Cena shirt instead of doing a shitty NFT with it165I wish that WWE had actually sold this John Cena shirt instead of doing a shitty NFT with it https://t.co/h3jrVy2GNvजॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच लगभग तय लग रहा है। सीना ने अपने करियर में कई दिग्गजों को हराया है और वो थ्योरी को पराजित करने का दम भी रखते हैं। थ्योरी अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को दांव पर लगाते हैं और अगर सीना इसे जीत जाते हैं, तो WWE को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।रोमन रेंस पहले ही पार्ट-टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं और इसी कारण दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिपर हर इवेंट या साप्ताहिक शोज़ में डिफेंड नहीं हो रही है। ऐसे में एक और चैंपियनशिप पार्ट-टाइमर के पास चली जाएगी, तो यह खराब चीज़ होगी। ऐसे में थ्योरी से WWE को पहले ही चैंपियनशिप छीन लेनी चाहिए। अगर WrestleMania 39 में सीना की जीत हुई, तो भी फैंस को उतना फर्क नहीं पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।