John Cena vs Austin Theory: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में जॉन सीना (John Cena) का बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, वो ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में नज़र आएंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से फैंस मैच देखना चाहते थे और अब उन्हें आमने-सामने आने का चांस मिलेगा।फैंस को लग रहा है कि जॉन सीना यहां जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि ऑस्टिन थ्योरी को दिग्गज पर जीत हासिल करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ऑस्टिन थ्योरी को WrestleMania 39 में जॉन सीना को हराना चाहिए।3- WrestleMania 39 में John Cena को चैंपियन बनाने से WWE को नुकसान होगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस पिछले एक साल में काफी कम मौकों पर नज़र आए हैं और वो Raw ब्रांड में भी महीनों में दिखाई देते हैं। ऐसे में पिछले एक साल में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ने ही रेड ब्रांड को संभाला है और इसका कद काफी ज्यादा बढ़ गया है। जॉन सीना एक पार्ट-टाइमर हैं। वो कम मौकों पर एक्शन में नज़र आते हैं।ऐसे में अगर जॉन सीना WrestleMania 39 में चैंपियन बन जाते हैं, तो वो टाइटल डिफेंड करने लगातार नहीं आ पाएंगे। फैंस को उनके टाइटल डिफेंस का लंबे समय तक इंतजार करना होगा। WWE को इससे नुकसान हो सकता है। ऐसे में जॉन सीना की थ्योरी के खिलाफ हार होना चाहिए। यह बेहतर निर्णय रहेगा।2- ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा स्टार बनने में मदद मिलेगी View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी को WWE अपना अगला टॉप स्टार मानकर चल रहा है। इस सुपरस्टार के पास अच्छा लुक, बेहतरीन रेसलिंग और प्रोमो स्किल्स हैं। ऐसे में उन्हें जरूर पुश मिलना चाहिए। थ्योरी ने सैथ रॉलिंस और ऐज जैसे बड़े रेसलर्स पर पिछले कुछ समय में जीत दर्ज की है और इससे उन्हें फायदा मिला है।थ्योरी अगर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को WrestleMania 39 जैसे बड़े स्टेज पर हरा देते हैं, तो यह सही मायने में बड़ी चीज़ होगी। इससे थ्योरी का कद बढ़ेगा। ऐसे में अगर WWE किसी तरह से ऑस्टिन थ्योरी को अपना अगला टॉप स्टार मानकर चल रहा है, तो फिर उनकी ही बड़े शो में जीत होनी चाहिए।1- जॉन सीना के साथ तुलना खत्म करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। ऑस्टिन थ्योरी की हमेशा से सीना के साथ तुलना देखने को मिली है। कई लोगों का मानना है कि थ्योरी असल में सीना के स्तर पर कभी नहीं जा पाएंगे। ऐसे में मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के पास इसका जवाब देने का मौका होगा।जॉन सीना पर अगर थ्योरी को जीत मिलती है, तो इसका अर्थ साफ होगा कि वो इस समय सीना से बेहतर हैं। ऐसे में दिग्गज के साथ उनकी तुलना हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इसी कारण ऑस्टिन को WrestleMania 39 में जीत हासिल करते हुए टाइटल को रिटेन रखना चाहिए। जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी को मिलकर एक बेहतरीन मैच देने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि फैंस को उनके ड्रीम मैच से बहुत उम्मीदें हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।