बैकी लिंच इस समय WWE की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली महिला रैसलर्स में से एक हैं। WWE ने भी इन्हें विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार बनाने का फैसला ले लिया है।
लिंच के हील टर्न के बावजूद WWE उन्हें एक ट्वीनर (ना तो बुरा और ना ही अच्छा) के तौर पर बुक कर रही है। इस समय हो रही चीज़ों को देखकर ऐसा लगता है कि WWE लिंच को एक हील के बजाय एंटी हीरो दिखाना चाह रही है।
इस समय इनकी हालत WWE सुपरस्टार 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन जैसी हो चुकी है जिन्हें एक ही हील होने के बावजूद फैंस की तरफ से प्यार मिल रहा था।
आइए जानें ऐसे तीन कारणों के बारे में जो बताते हैं कि बैकी इस एरा की स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हैं।
#1 वह एक शानदार रैसलर हैं
1 / 3
NEXT
Published 20 Sep 2018, 19:00 IST