1- द मिज को WWE चैंपियन बने केवल एक हफ्ता हुआ था
जब द मिज WWE चैंपियन बने थे, तभी यह बात पक्की हो गई थी कि वह जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं। हालांकि, वह चैंपियन बनने के एक हफ्ते के अंदर ही अपना टाइटल हार चुके हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE चैंपियन के रूप द मिज बुरे विकल्प नही थे।
द मिज एक बेहतरीन हील सुपरस्टार हैं और कंपनी से उन्हें सही बुकिंग मिलती तो एक चैंपियन के रूप में वह काफी शानदार साबित हो सकते थे। अगर कंपनी मिज को लंबे समय तक चैंपियन नहीं रखना चाहती थी फिर भी उन्हें कम-से-कम Fastlane पीपीवी तक चैंपियन बने रहने देना चाहिए था।
2- बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने से Raw के रेटिंग को फायदा होगा
ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन के रूप में काफी शानदार रहे थे और लेकिन उनके चैंपियन रहने से Raw के रेटिंग को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था। WrestleMania सीजन नजदीक आ चुका है कंपनी को ज्यादा रेटिंग्स की जरूरत है इसलिए Elimination Chamber में मिज को चैंपियन बनाया गया।
हालांकि, द मिज के ज्यादा समय तक चैंपियन रहने से रेटिंग में और भी गिरावट हो सकती था। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बनाने का फैसला किया गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके चैंपियन बनने से रेड ब्रांड के रेटिंग्स में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।