2- किसी पीपीवी में बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने से ज्यादा प्रभाव पड़ता
इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, अगर लैश्ले किसी पीपीवी में मिज को हराते हुए नए चैंपियन बनते तो इस चीज का ज्यादा प्रभाव पड़ता।
आपको बता दें, किसी वीकली शो से ज्यादा पीपीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए किसी पीपीवी में लैश्ले के चैंपियन बनने पर दर्शकों के मन में इस चीज का ज्यादा प्रभाव पड़ता। यही कारण है कि लैश्ले को Raw के बजाए Fastlane में चैंपियन बनाना ज्यादा अच्छा फैसला साबित होता।
3- बॉबी लैश्ले दो बड़े पीपीवी में टाइटल डिफेंड कर पाएंगे
बॉबी लैश्ले के द मिज को हराकर नया WWE चैंपियन बनने के बाद से ही शो में नया रोमांच पैदा हो गया है।यह देखना रोचक होगा कि अगले पीपीवी Fastlane में उनका मुकाबला किस सुपरस्टार से होने वाला है क्योंकि इस वक्त WWE चैंपियनशिप के लिए कई दावेदार मौजूद हैं।
ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले Fastlane पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए चैंपियन के रूप में WrestleMania 37 में जगह बना लेंगे। इसका मतलब यह है कि फैंस को Fastlane और शोज ऑफ शोज में दो ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलने वाले हैं।