WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर का पार्ट 2 में सामना पक्का है। वहीं रोमन रेंस की एंट्री का भी किसी को इंतजार नहीं है।
दोनों रैसलरों के अलावा इस बार के मेनिया में शामिल होने के सबसे ज्यादा योग्य अगर कोई है, तो वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। रॉ के सबसे बेस्ट एंटरटेनिंग हैं रैसलर हैं द मॉनस्टर अमंग मैन। वहीं कई सारे ऐसे कारण हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैच में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
लैसनर vs रेंस को कई सारे फैंस इस बार नहीं देखना चाहते
1 / 3
NEXT
Published 03 Mar 2018, 17:31 IST