WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर का पार्ट 2 में सामना पक्का है। वहीं रोमन रेंस की एंट्री का भी किसी को इंतजार नहीं है। दोनों रैसलरों के अलावा इस बार के मेनिया में शामिल होने के सबसे ज्यादा योग्य अगर कोई है, तो वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। रॉ के सबसे बेस्ट एंटरटेनिंग हैं रैसलर हैं द मॉनस्टर अमंग मैन। वहीं कई सारे ऐसे कारण हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैच में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
लैसनर vs रेंस को कई सारे फैंस इस बार नहीं देखना चाहते
रैसलमेनिया में पिछले तीन साल से रोमन की मेन इवेंट में उपस्थिती देखी गई, जिसमें किसी ना किसी की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करन पड़ा। पहली बार लैसनर की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी दब गई, दूसरे में ट्रिपल एच हमेशा उनके सपोर्ट में रहते हैं और फाइनली अंडरटेकर, जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी सम्मान मिला है। फैंस लैसनर के पिछले मैचों से काफी नाराज हैं
ब्रॉन और रोमन रेंस की इनरिंग कैमिस्ट्री
ब्रॉन और रोमन के WWE में कई सारे बेहतरीन मैच हो चुके हैं। इन दोनों की रिंग में कैमिस्ट्री देखने में काफी मजा आता है। 2017 के रॉयल रंबल से एलिमिनेशन चैंबर से इस हफ्ते अगर देखा जाए, तो दोनों की लड़ाई अभी तक जारी है। वहीं अगर इन दोनों की लड़ाई खत्म करनी है, तो इनका रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट मैच जरूर होना चाहिए। दरअसल इस समय ब्रॉन ने ब्रॉक और रोमन से हार नहीं मानी है, वो अपनी लड़ाई इस बार के मेनिया में जरूर खत्म करना चाहते हैं। वन-ऑन-वन मैच से काफी अच्छा है ट्रिपल थ्रैट मैच, क्योंकि ब्रॉन और रोमन के पास काफी वर्क लोड है। वहीं लैसनर को भी कोई अलग से नहीं देखना चाहता, जैसे कि उन्हें उनके गोल्डबर्ग के साथ हुए पहले मैच में देखा गया था।
ब्रॉन की जीत से काफी खुश होते हैं उनके फैंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले 1 साल में फैंस के चहेते सुपरस्टार बन गए हैं। उनको लेकर WWE ने कई सारे अच्छे मौके गंवाए हैं। अब भी लग रहा है कि उन्हें कोई बड़ा मौका नहीं मिलने वाला। दरअसल अगर इस बार के मेनिया में रोमन ने ब्रॉक से वो बैल्ट जीत ली, तो WWE कब ब्रॉन को वो मौका दे पाएगी। इससे अच्छा है कि वो ब्रॉन को रैसलमेनिया में वो अवसर दे, ताकी वो बेल्ट हासिल कर फैंस को और प्रभावित कर सकें। लेखक- रायन मस्ट्रोम जूनियर, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया