ब्रॉन और रोमन रेंस की इनरिंग कैमिस्ट्री
ब्रॉन और रोमन के WWE में कई सारे बेहतरीन मैच हो चुके हैं। इन दोनों की रिंग में कैमिस्ट्री देखने में काफी मजा आता है। 2017 के रॉयल रंबल से एलिमिनेशन चैंबर से इस हफ्ते अगर देखा जाए, तो दोनों की लड़ाई अभी तक जारी है। वहीं अगर इन दोनों की लड़ाई खत्म करनी है, तो इनका रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट मैच जरूर होना चाहिए। दरअसल इस समय ब्रॉन ने ब्रॉक और रोमन से हार नहीं मानी है, वो अपनी लड़ाई इस बार के मेनिया में जरूर खत्म करना चाहते हैं। वन-ऑन-वन मैच से काफी अच्छा है ट्रिपल थ्रैट मैच, क्योंकि ब्रॉन और रोमन के पास काफी वर्क लोड है। वहीं लैसनर को भी कोई अलग से नहीं देखना चाहता, जैसे कि उन्हें उनके गोल्डबर्ग के साथ हुए पहले मैच में देखा गया था।
Edited by Staff Editor