Bray Wyatt: ब्रे वायट की WWE में वापसी के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था। ऐसा लगा था कि WWE ने ब्रे वायट की वापसी कराके काफी शानदार फैसला लिया है और उनकी वापसी की वजह से शोज़ का रोमांच बढ़ेगा। हालांकि, WWE में वापसी के कई महीने बीत जाने के बाद भी ब्रे वायट अभी तक फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।यही नहीं, ब्रे वायट को WWE टीवी पर दिखाई दिए हुए भी काफी लंबा समय बीत चुका है। इस वजह से यह सवाल उठने लगे हैं कि WWE का ब्रे वायट की वापसी कराना सही फैसला था या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट की वापसी कराना WWE के लिए अभी तक घाटे का सौदा साबित हुआ है।3- WWE ब्रे वायट का इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में अभी तक ना के बराबर इस्तेमाल कर पाई हैJB@SUPERZOMGBBQFinally a new Bray Wyatt render!Sauce: @JoeMashups #WWE2K231184Finally a new Bray Wyatt render!Sauce: @JoeMashups #WWE2K23 https://t.co/MEL23CgOUaजब WWE किसी बड़े रेसलर को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाती है तो वो उन्हें धमाकेदार मैचों में बुक करके शोज़ को बेहतर बनाना चाहती है। ब्रे वायट भी काफी बड़े सुपरस्टार हैं और ऐसा लगा था कि वापसी के बाद वो WWE के टॉप स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।बता दें, ब्रे वायट अभी तक WWE टीवी पर केवल एक मैच लड़ पाए हैं। उनका यह मैच Royal Rumble 2023 में एलए नाइट के खिलाफ देखने को मिला था। ब्रे वायट का WWE में कई महीने बिताने के बाद केवल एक मैच लड़ना दर्शाता है कि कंपनी इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में उनका ना के बराबर इस्तेमाल कर पाई है।2- ब्रे वायट नए कैरेक्टर में पहले जैसी छाप नहीं छोड़ पाए हैंAnkit@ankitiwfAt this point. I've lost all my Interest in Bray Wyatt1324At this point. I've lost all my Interest in Bray Wyatt https://t.co/cCk5a30SfUजब WWE में ब्रे वायट की वापसी हुई तो ऐसा लगा था कि जल्द ही वो अपने द फीन्ड कैरेक्टर में नज़र आएंगे। हालांकि, WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट बिल्कुल नए कैरेक्टर में नज़र आए और उन्होंने अंकल हाउडी के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत की। इस स्टोरीलाइन को बिल्ड करने के लिए ब्रे वायट ने ज्यादातर प्रोमोज का सहारा लिया।बता दें, ब्रे वायट की स्टोरीलाइन को काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया लेकिन इसके बावजूद कई फैंस को यह स्टोरीलाइन कंफ्यूजिंग लगी। यही कारण है कि ब्रे वायट नए कैरेक्टर में पहले जैसी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। इस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ब्रे वायट की वापसी का अभी तक ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई है।1- ब्रे वायट की फिटनेस WWE के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैSlam!@_wrstlFar from over... #WWE #BrayWyatt406Far from over... #WWE #BrayWyatt https://t.co/nstAEkJHIfब्रे वायट मौजूदा समय में स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही WWE से दूर चल रहे हैं। देखा जाए तो पहले की तुलना में ब्रे वायट की फिटनेस में गिरावट जरूर आई है। अगर ब्रे वायट अपने फिटनेस में सुधार नहीं लाते हैं तो इसका WWE को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।बता दें, ब्रे वायट के हेल्थ इश्यू की वजह से WWE को उनका WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ बड़ा मैच कैंसिल करना पड़ा था। उम्मीद है कि ब्रे वायट खुद को पूरी तरह फिट करने के बाद WWE टीवी पर वापसी करेंगे ताकि ब्रे की फिटनेस की वजह से कंपनी को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।