WWE ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के रिलीज की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। आपको बता दें, ब्रे वायट रिलीज किये जाने से पहले रेड ब्रांड का हिस्सा हुआ करते थे और द फीन्ड के रूप में उन्होंने WWE में खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया था। यही कारण है कि फैंस को ब्रे वायट के रिलीज का विश्वास नहीं हो पा रहा है।आपको बता दें, ब्रे वायट आखिरी बार WrestleMania 37 में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे जहां उन्होंने द फीन्ड के रूप में रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। वहीं, ब्रे वायट इस पीपीवी के बाद हुए Raw के एपिसोड के दौरान दिखाई देने के बाद WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे। खबर है कि ब्रे वायट लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे और यही वजह है कि उन्होंने ब्रेक ले रखा था।रिपोर्ट्स में ब्रे वायट के रिलीज की वजह बजट कट को बताया गया है और पहले भी ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को बजट कट की वजह से ही रिलीज किया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट को रिलीज करना सही फैसला और 2 कारण क्यों गलत फैसला है।3- सही फैसला- ब्रे वायट का लंबे समय से WWE टेलीविजन पर इस्तेमाल नहीं हुआ थाब्रे वायटजैसा कि हमने आपको बताया कि ब्रे वायट WrestleMania 37 के बाद हुए Raw के एपिसोड के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए थे। इससे पहले भी ब्रे वायट ने TLC 2020 के बाद लंबा ब्रेक लिया था और उनकी Fastlane 2021 में नए रूप में वापसी देखने को मिली थी।हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि पिछली बार ब्रे वायट ने स्टोरीलाइन की वजह से लंबा ब्रेक लिया था या फिर उस वक्त भी उन्होंने निजी कारणों की वजह से लंबे समय तक ब्रेक लिया था।देखा जाए तो लंबे समय से Raw लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है और इस शो को द फीन्ड की काफी कमी खल रही थी। शायद ब्रे वायट अभी WWE टेलीविजन पर वापसी नहीं करना चाहते थे और यह भी कंपनी द्वारा ब्रे वायट को रिलीज किये जाने की वजह हो सकती है।