2- गलत फैसला- ब्रे वायट के रिलीज की वजह से WWE Raw ने एक बड़ा स्टार खो दिया है
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Raw में द फीन्ड की काफी कमी खल रही थी और इससे पहले उनकी शो में वापसी हो पाती, WWE द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया। आपको बता दें, Raw के मुकाबले SmackDown में बड़े स्टार्स की संख्या ज्यादा है।
यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के शोज Raw के शोज से काफी बेहतर होते हैं। अगर ब्रे वायट को रिलीज न किया जाता तो वह आने वाले समय में स्क्रीन पर वापसी करके Raw को पहले से बेहतर शो बना सकते थे और उन्हें रिलीज किया जाना एक गलत फैसला है।
2- सही फैसला- ब्रे वायट का दूसरे रेसलिंग कंपनी में बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा
द फीन्ड WWE टेलीविजन पर दस्तक देने के बाद फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गए थे और उस वक्त उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल था। अगर उन्हें सही बुकिंग मिलना जारी रहता है तो वह कंपनी के अगले बड़े स्टार बन सकते थे।
हालांकि, गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैचों में मिली हार से फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था। यही कारण है कि WWE ने ब्रे वायट को रिलीज करके अच्छा काम किया है क्योंकि AEW जैसी कई ऐसी कंपनियां है जहां उनका बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा।