3 कारण क्यों WWE द्वारा ब्रे वायट को रिलीज करना सही फैसला और 2 कारण क्यों गलत फैसला है 

ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ अब ब्रे वायट भी WWE का हिस्सा नही हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ अब ब्रे वायट भी WWE का हिस्सा नही हैं

1- गलत फैसला- ब्रे वायट का द फीन्ड के रूप में कई टॉप सुपरस्टार्स से सामना होना अभी बाकी था

रोमन रेंस और द फीन्ड
रोमन रेंस और द फीन्ड

ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में साल 2019 में WWE में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही उन्होंने फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन जैसे कई सुपरस्टार्स का सामना किया था। हालांकि, कंपनी में मौजूद कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ अभी तक द फीन्ड को वन-ऑन-वन मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था।

द फीन्ड vs रोमन रेंस, द फीन्ड vs बॉबी लैश्ले जैसे कई मैच ब्लॉकबस्टर साबित हो सकते थे लेकिन दुर्भाग्यवश ये मैच होने से पहले ही ब्रे वायट को रिलीज कर दिया गया है और यह WWE द्वारा लिया गया एक गलत फैसला है।

1- सही फैसला- ब्रे वायट WWE के बाहर वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार कर पाएंगे

ब्रे वायट WWE में वायट फैमिली के लीडर के रूप में काफी लोकप्रिय हुए थे और एक वक्त यह फैक्शन WWE के सबसे सफल फैक्शंस में से एक हुआ करता था। हालांकि, खराब बुकिंग की वजह से वायट फैमिली का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब जबकि, ब्रे वायट को रिलीज किया जा चुका है, उनके पास WWE के बाहर वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार करने का मौका होगा।

आपको बता दें, ब्रे वायट के रिलीज के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तुरंत ट्वीट करते हुए कह दिया कि वह ब्रे वायट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, वायट फैमिली का हिस्सा रह चुके ल्यूक हार्पर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन ब्रे वायट अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन और एरिक रोवन का इस्तेमाल करके वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार कर सकते हैं।