WrestleMania 39: WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 काफी करीब आ चुका है। इस साल WrestleMania के Day 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच होना है। वहीं, अफवाहों की माने तो इस शो के पहले दिन को शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs रिया रिप्ली (Rhea Ripley) मैच मेन इवेंट कर सकता है।हालांकि, इस मैच को WrestleMania 39 के मेन इवेंट में कराना सही नहीं रहेगा। कुछ ऐसे मैच है जो इससे ज्यादा WrestleMania 39 के पहले दिन मेन इवेंट में होना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच को WWE WrestleMania 39 Day 1 के मेन इवेंट में नहीं कराना चाहिए।3- WWE WrestleMania में रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच पहले भी देखने को मिल चुका है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 36 में रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में शार्लेट फ्लेयर की जीत हुई थी। यही कारण कि WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच में अधिकतर फैंस उतनी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस वजह से रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच को मेन इवेंट में कराना सही नहीं रहेगा।कुछ ऐसे भी फैंस है जो कि रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच के मेन इवेंट में होने की अफवाह सामने आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर WWE WrestleMania 39 Day 1 के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच कराती है तो उनपर काफी दवाब होगा। संभव है कि मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर WWE को फैंस से आलोचना झेलनी पड़ सकती है।2- शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच का बिल्ड-अप WrestleMania मेन इवेंट के स्तर पर नहीं हुआ हैFemale Locker Room@femalelroomCharlotte Flair vs Rhea Ripley will undoubtedly be an amazing match … but it is not giving #WrestleMania main event vibes at all. I’d say that’s more on the storytelling than the talent51049Charlotte Flair vs Rhea Ripley will undoubtedly be an amazing match … but it is not giving #WrestleMania main event vibes at all. I’d say that’s more on the storytelling than the talent https://t.co/9v2es1XerHजब रिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania मैच के लिए चैलेंज किया था तो इस मैच को लेकर हाइप क्रिएट हुआ था। हालांकि, WWE अभी तक इस मैच को WrestleMania मेन इवेंट के स्तर पर बिल्ड करने में नाकाम रही है। यही कारण है कि इस बड़े मुकाबले को लेकर अब पहले जितना हाइप नहीं रहा है।इस वजह से WWE को WrestleMania 39 Day 1 के मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच कराने का रिस्क नहीं लेना चाहिए। अफवाहों की माने तो ट्रिपल एच WrestleMania 39 Day 1 के मेन इवेंट में द उसोज़ vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस मैच कराना चाहते थे लेकिन इस चीज़ को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं मिला।1- द उसोज़ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मैच WWE WrestleMania 39 Day 1 को मेन इवेंट करने के सही हकदार हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE ने अभी तक द उसोज़ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मैच WrestleMania 39 के लिए बुक नहीं किया है। हालांकि, WWE में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस साथ आ चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही द उसोज़ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का जल्द ही ऐलान कर सकती है।देखा जाए तो WWE में यह स्टोरीलाइन काफी लंबे समय से जारी है और फैंस भी इस स्टोरीलाइन में काफी रूचि ले रहे हैं। यही कारण है कि द उसोज़ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मैच WrestleMania 39 Day 1 को मेन इवेंट करने के सही हकदार हैं। इस वजह से WWE को शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच के बजाए इस बड़े मुकाबले को मेन इवेंट में कराने पर विचार करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।