3 कारण क्यों Cody Rhodes और Sami Zayn को The Usos को WWE WrestleMania 39 से पहले टैग टीम मैच में हराना चाहिए

Ujjaval
WWE में द उसोज़ vs सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स होना चाहिए
WWE में द उसोज़ vs सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स होना चाहिए

The Usos vs Cody Rhodes & Sami Zayn: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में द उसोज़ (The Usos) का सैगमेंट देखने को मिला। यहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) आए और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने भी एंट्री करके जे उसो पर हमला किया। बाद में द उसोज़ का कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के साथ ब्रॉल देखने को मिला। रोड्स और सैमी का यहां पलड़ा भारी रहा है।

Ad

दोनों ही टीमों के बीच WWE ने अपने आने वाले Raw या SmackDown के एपिसोड के लिए मैच के संकेत दे दिए हैं। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि अगर यह मैच होगा, तो इसमें ज़ेन और रोड्स को जीत मिलनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन को द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम मैच लड़कर उन्हें हराना चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes को The Usos पर जीत से मोमेंटम मिलेगा

Ad

कोडी रोड्स WrestleMania 39 में अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। दरअसल, उनका सामना रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ऐसे में उन्हें ऐतिहासिक मुकाबले से पहले मोमेंटम हासिल करने की जरूरत है। ऐसे में द उसोज़ पर जीत से उन्हें मदद मिलेगी।

द उसोज़, रोमन के भाई हैं और ऐसे में रोड्स अगर टैग टीम मैच में सैमी का साथ देकर उन्हें हरा देंगे, तो ब्लडलाइन के लीडर के खिलाफ लड़ने से पहले कोडी के पास ढेर सारा आत्मविश्वास आ जाएगा। यह Royal Rumble विजेता के लिए WrestleMania में काफी फायदेमंद रह सकता है।

2- सैमी ज़ेन के पास जीत दर्ज करके द उसोज़ के टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने का मौका होगा

Ad

सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स को टैग टीम में साथ देखना फैंस के लिए रोचक चीज़ होगी। अगर द उसोज़ के खिलाफ मैच में कोडी और सैमी जीत जाते हैं, तो टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने की राह उनके लिए खुल जाएगी। रोड्स पहले ही रोमन के खिलाफ WrestleMania में लड़ रहे हैं।

ऐसे में द उसोज़ को उनके टैग टीम टाइटल्स के लिए सैमी ज़ेन चैलेंज कर सकते हैं। वो अपने टैग टीम पार्टनर की तलाश में लग सकते हैं और आखिर में उन्हें अपने पुराने दोस्त केविन ओवेंस का साथ मिल सकता है। फैंस को यह स्टोरीलाइन एंगल बहुत पसंद आएगा और इससे सैमी को टॉप बेबीफेस के रूप में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

1- द उसोज़ की हार से रोमन रेंस खुश नहीं होंगे और उनके बीच अनबन बढ़ सकती है

Ad

सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स असल में रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन हैं। ऐसे में अगर द उसोज़ के खिलाफ यह दोनों स्टार्स आते हैं और उन्हें हरा देते हैं, तो रोमन इससे जरूर निराश होंगे। जे उसो और रोमन के बीच चीज़ें अभी सही नहीं है और मौजूदा समय में देखकर लग रहा है कि जे के ब्लडलाइन में आने से शायद रोमन का बर्ताव पहले जैसा हो जाएगा।

अगर द उसोज़ की हार होती है, तो रोमन निराश हो सकते हैं और वो द उसोज़ को सजा दे सकते हैं। ऐसा करने पर द उसोज़ के साथ उनकी अनबन बढ़ सकती है। जे उसो, रोमन की बातें मानने से इंकार कर सकते हैं और फैंस को यह स्टोरीलाइन एंगल भी बहुत पसंद आएगा। WrestleMania के बाद ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच आपस में दुश्मनी देखने को मिल सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications