Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से हुआ था। इस टाइटल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनकी इस हार से फैंस भी काफी ज्यादा निराश हुए थे क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि रोड्स को इस मैच में जीत मिलेगी।इस हफ्ते Raw के दौरान ट्रिपल एच ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक बार फिर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वापस लाने का फैसला किया है। Night of Champions को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन फैंस को मिलेगा। इस बेल्ट के वापस आने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इसे कोडी रोड्स जीत सकते हैं। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें यह टाइटल नहीं जीतना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बनना चाहिए। 3- Cody Rhodes की जीत का सब अनुमान लगा रहे हैं, इसलिए WWE को कुछ अलग करना चाहिएA Kenny For Your Thoughts@_kennythoughtsNo one: Cody Rhodes joining The Judgment Day next week:2985180No one: Cody Rhodes joining The Judgment Day next week: https://t.co/M720Pj9tCjकोडी रोड्स का इस नए बेल्ट को ना जीतने का बड़ा कारण ये भी है कि सभी फैंस इस समय उनकी जीत का अनुमान लगा रहे हैं। कई बार पहले से अनुमान लगा लेना अच्छी बात होती है। जैसे इस बार Royal Rumble 2023 में रिया रिप्ली और कोडी रोड्स की जीत का अनुमान सभी फैंस पहले ही लगा रहे थे। इस वजह से फैंस ने उनकी जीत को काफी ज्यादा पसंद किया था।इसमें कोई भी शक नहीं है कि सऊदी अरब में भी कोडी रोड्स को फैंस की तरफ से प्यार मिलेगा लेकिन WWE इस बेल्ट को लेकर कुछ नया प्लान कर सकता है। WWE उनकी किसी और को चैंपियन बनाकर फैंस को चौंका सकता है। इससे रोड्स की वर्ल्ड चैंपियन बनने की भूख और बढ़ जाएगी। 2- कोडी रोड्स की पहली टाइटल जीत सऊदी अरब में नहीं होनी चाहिएPatrick The Heel@patricktheheelThey’re going to have Cody Rhodes win this belt instead of being the guy to dethrone Roman Reigns. Ffs. #WWERaw3242142They’re going to have Cody Rhodes win this belt instead of being the guy to dethrone Roman Reigns. Ffs. #WWERaw https://t.co/nvE5VWFELRकोडी रोड्स इस समय द अमेरिकन नाईटमेयर कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं। ये कैरेक्टर उनके पिता से काफी ज्यादा मिलता हुआ है। उनके पिता ग्रेट डस्टी रोड्स अमेरिकन ड्रीम कैरेक्टर में नज़र आते थे। उन्होंने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया और आगे जाकर काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी।सऊदी अरब में शो के दौरान फैंस को हमेशा ही कई यादगार पल देखने को मिलते हैं लेकिन WWE को कोडी को यहां पर जीतने के लिए बुक नहीं करना चाहिए। वो यह टाइटल अमेरिका में आकर जीत सकते है और उनकी इस जीत को फैंस और ज्यादा एन्जॉय भी कर पाएंगे। साथ ही उनके कैरेक्टर पर भी यह सूट करेगा। 1- ये टाइटल जीतना कोडी रोड्स के लिए सांत्वना देने जैसा होगाWrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने एक हीरो की तरह वापसी की थी। फैंस उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में भी देख रहे थे। हालांकि, चोट की वजह से WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा था, लेकिन वो चोट से ठीक होकर एक बार फिर से वापस आ गए।WrestleMania 39 में भी वो जीत सकते थे, लेकिन सोलो सिकोआ की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर वो इस बेल्ट को जीतते हैं तो इसे फैंस WWE द्वारा कोडी को सांत्वना देने के रूप में देखेंगे। कोडी को रोमन रेंस को हराकर ही अपना पहला बड़ा टाइटल जीतना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।