3 कारण क्यों Cody Rhodes का WWE WrestleMania 39 के बाद हील टर्न होना चाहिए

कोडी  रोड्स इस समय फेस स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं
कोडी रोड्स इस समय बेबीफेस स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं

Cody Rhodes: रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना टाइटल कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस मैच पर सभी फैंस की निगाह टिकी हुई है।

WWE में वापस आने के बाद से ही कोडी रोड्स ने साफ कर दिया है कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो मेन इवेंट में कोडी रोड्स, रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, इस मैच को जीतने के बाद कोडी रोड्स को अपने कैरेक्टर में बदलाव करना चाहिए। उन्हें एक हील टर्न लेना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को WrestleMania के बाद हील बनना चाहिए।

3- Cody Rhodes का हील टर्न हो, इससे पहले कि फैंस उनके खिलाफ हो जाए

The “WOOOAAAAHHH” for Cody Rhodes is fucking fantastic each and every week.#WWERaw https://t.co/fBLGg6Md0i

इस समय ऐसा कोई भी कारण नहीं दिख रहा है कि फैंस कोडी रोड्स के खिलाफ हो सकते हैं लेकिन अगर आप कोडी रोड्स की हिस्ट्री देखेंगे, तो आपको पता चलेगा। कोडी के कैरेक्टर पर कई बार फैंस उनके खिलाफ हुए हैं। ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। AEW की शुरुआत में उन्हें कंपनी के पोस्टर बॉय के रूप में देखा जा रहा था।

उन्हें निक खान का गोल्डन बॉय माना जा रहा था लेकिन कुछ समय के बाद फैंस ने उन्हें बू करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करना पड़ा था। ऐसे में अगर WWE ऐसी हालत नहीं कराना चाहता है, तो कंपनी को रोड्स के कैरेक्टर में बदलाव करना चाहिए।

2- फैंस को सरप्राइज देने के लिए

Cody Rhodes pulls up to the mic with only one objective and that’s to COOK 🔥🔥#WWERAW https://t.co/BAJ8corJfn

WrestleMania 39 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में कोडी रोड्स जीत सकते हैं। इस मैच के बाद वो अगले दिन Raw में नज़र आ सकते हैं।

कोडी रोड्स चैंपियनशिप जीतने के बाद इस मोमेंट को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ शेयर कर सकते हैं। इसी दौरान वो अपनी डार्क साइड भी फैंस को दिखा सकते हैं और दोनों पर अटैक करके हील टर्न ले सकते हैं। फैंस ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की होगी। इससे कोडी को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।

1- कैरेक्टर को इंट्रेस्टिंग बनाए रखने के लिए

The “WOAH” chant for Cody Rhodes' theme song gets louder and louder every week. 🔥#WWERaw https://t.co/cSzNNejx5e

WWE मेगास्टार जॉन सीना अपने करियर में ज्यादातर समय फेस स्टार के रूप में ही नज़र आए हैं। इस वजह से कई बार उनकी आलोचना भी हुई थी। इसके अलावा रोमन रेंस को भी इसी वजह से फैंस की हीट का सामना करना पड़ा था। ऐसे में WWE इस बार ये गलती कोडी के साथ नहीं करना चाहेगा।

इसमें कोई भी शक नहीं है कि फैंस अब कोडी को कंपनी के नेक्स्ट फेस स्टार के रूप में देख रहे हैं। इसी वजह से WWE उनके कैरेक्टर को दिलचस्प बनाए रखने के लिए हील टर्न दे सकता है। इस हील टर्न से कोडी अपने कैरेक्टर को और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment