रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। WrestleMania नाईट 2 के मेन इवेंट में इन तीनों सुपरस्टार्स का ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच होने वाला है। हर कोई इस मैच लिए उत्साहित है।This Sunday at WrestleMania Roman Reigns will defend his WWE Universal Championship against The Rated R Superstar Edge and Daniel Bryan. Full preview and predictions below!Watch here: https://t.co/cqvYvxLcd1 #WrestleMania #Edge #DanielBryan pic.twitter.com/Rym2AMKTDs— Real Take Sports Talk (@RealTakeSports) April 8, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैहर एक फैन अलग-अलग सुपरस्टार्स को इस मैच में जीतते हुए देखना चाहता है। कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाना चाहिए। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी कर है जिनसे लगता है कि उन्हें इस इवेंट में चैंपियन नहीं बनना चाहिए। इसलिए हम 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से डेनियल ब्रायन को जीत मिलनी चाहिए और 2 क्यों उनकी हार होना चाहिए।3- जीतना चाहिए: डेनियल ब्रायन कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने हैं और WrestleMania 37 में उनके पास मौका होगा7 years ago on this day my boy Daniel Bryan beat both randy orton & big Dave to finally become champion! pic.twitter.com/GRqhIT8BpZ— ᭙𝓲ꪶꪶ ☠︎︎ (@HeelBalor) April 6, 2021डेनियल ब्रायन ने अपने WWE करियर में कई सारी चैंपियनशिप जीती हुई है। वो WWE चैंपियनशिप के साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इसके अलावा दिग्गज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत हुई है। इसके अलावा वो केन और रोवन के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स भी जीते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है इसके बावजूद डेनियल ब्रायन ने अबतक अपने करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। उन्होंने कई बार इस टाइटल के लिए चैलेंज किया है और मैच लड़ा है। इसके बावजूद उन्हें जीत नहीं मिली हैं। उनके WWE करियर में ये ही एक ऐसा मुख्य टाइटल है जो उन्होंने कभी नहीं जीता है। ऐसे में अब WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में डेनियल ब्रायन को मौका मिला है। ऐसे में वो यहां सबको चौंका सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।