1- WWE WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिए: ऐज को यूनिवर्सल चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं है
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज को वर्तमान समय में कंपनी में दिग्गज का दर्जा प्राप्त हो चुका है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐज के शामिल होने से WrestleMania 37 के बिल्ड-अप के दौरान यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर काफी रोमांचक मोड़ ले चुका है लेकिन उन्हें इस टाइटल की कोई जरूरत नहीं है।
ऐज WWE में कुल 31 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं और इनमें से 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप थी। इस हिसाब से देखा जाए तो उन्हें यूनिवर्सल टाइटल की कोई जरूरत नहीं है। इसके बजाए अगर रोमन उन्हें और ब्रायन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करते हैं तो इससे ट्राइबल चीफ को काफी फायदा होगा।
1- WWE WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए: यूनिवर्सल टाइटल को खत्म करके वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को वापस लाया जा सकेगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि ऐज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहते हुए रिटायर हुए थे, हालांकि, ऐज के रिटायर होने के 2 साल बाद TLC 2013 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को समाप्त करने का फैसला किया गया था। यह बात तो पक्की है कि ऐज के नजर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप से ज्यादा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वैल्यू होगी।
यही कारण है कि WrestleMania 37 में ऐज को यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए ताकि वह इस टाइटल को खत्म करके वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को वापस ला सके। अगर ऐज वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल वापस लाने में कामयाब रहते हैं तो यह WWE इतिहास के ऐतिहासिक पलों में शुमार हो जाएगा।