2- मेन रोस्टर पर बड़े सुपरस्टार्स की कमी है
मेन रोस्टर में इस समय बड़े स्टार्स की कमी है। इस वजह से भी WWE रेटिंग्स लाने और शो को बेहतर बनाने में सफल नहीं होता है। इस समय कंपनी को बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत थी। SmackDown में अभी मिड-कार्ड डिवीजन के लिए अच्छी स्टोरीलाइंस की कमी थी और इस वजह से उन्हें बेहतर स्टार्स की आवश्यकता थी।
इस कारण फिन बैलर को वापस लाया गया। बैलर को काफी पसंद किया जाता है और ऐसे में अगर वो किसी भी स्टोरीलाइन में रहेंगे तो WWE को जरूर फायदा होगा। इसी वजह से मेन रोस्टर पर फिन बैलर को बुलाया गया। SmackDown में अब कुछ फ्रेश स्टोरीलाइंस देखने को मिलेगी।
Edited by Ujjaval Palanpure