Gunther: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) का रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए मैच बुक हो चुका है। बता दें, WrestleMania 39 में गुंथर को शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। ट्रिपल थ्रेट मैच होने की वजह से गुंथर के इस मैच में उनका टाइटल हारने की संभावना बढ़ गई है।
बता दें, गुंथर WWE में 287 दिनों से आईसी चैंपियन बने हुए हैं। अगर गुंथर WrestleMania 39 में अपना टाइटल हार जाते हैं तो वो कई रिकॉर्ड तोड़ने से चूक जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE द्वारा WrestleMania 39 में गुंथर को उनका टाइटल हारने के लिए बुक करना चाहिए।
3- WWE के पास WrestleMania 39 में गुंथर को पिन किए बिना उनसे टाइटल वापस लेने का शानदार मौका है
जैसा कि हमने बताया कि गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 287 दिन हो चुके हैं। देखा जाए तो गुंथर का एक दिन अपना आईसी टाइटल हारना तय है। हालांकि, अगर वो सिंगल्स मैच में किसी सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल हारते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है।
ट्रिपल थ्रेट मैच होने की वजह से WWE के पास WrestleMania 39 में गुंथर को पिन कराए बिना उनसे टाइटल वापस लेने का शानदार मौका है। यही कारण है कि WWE को WrestleMania 39 में गुंथर को आईसी टाइटल हारने के लिए बुक करना चाहिए। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE ऐसा करेगी या नहीं।
2- गुंथर मेन इवेंट सीन में एंट्री करने के लिए तैयार हो चुके हैं
WWE SmackDown में डेब्यू के बाद से ही गुंथर को बड़ा पुश दिया गया है। यही कारण है कि उन्होंने काफी कम समय में खुद को मेन रोस्टर में स्थापित कर लिया है। गुंथर का अभी तक आईसी चैंपियन के रूप में रन भी काफी शानदार रहा है और वो मेन इवेंट सीन में एंट्री करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
हालांकि, गुंथर आईसी चैंपियनशिप ड्रॉप किए बिना मेन इवेंट तक का सफर तय नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि WWE द्वारा गुंथर को WrestleMania 39 में उनका आईसी टाइटल हारने के लिए बुक करना चाहिए। वहीं, WrestleMania 39 के बाद गुंथर को मेन इवेंट स्टार के रूप में बिल्ड कर देना शुरू कर देना चाहिए।
1- शेमस को उनका ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना पूरा करने का मौका देना चाहिए
शेमस अपने WWE करियर के दौरान अभी तक आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। बता दें, शेमस आईसी चैंपियनशिप जीतने के साथ ही WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे। बता दें, शेमस को अतीत में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिल चुका है लेकिन शेमस उनसे टाइटल नहीं जीत पाए थे।
हालांकि, शेमस आईसी टाइटल जीतकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना पूरा करना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि शेमस को WrestleMania 39 में आईसी चैंपियन बनने के लिए बुक करना चाहिए। अगर शेमस इस साल WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर आईसी चैंपियन बनते हुए अपना ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना पूरा करते हैं तो यह इस इवेंट में हुए सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।