इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में वापसी की। साल के शुरुआत में चोटिल होने के कारण एम्ब्रोज़ को करीब 9 महीने तक इन-रिंग एक्शन से बाहर रहना पड़ा।
फैन्स को लग रहा था कि एम्ब्रोज़ समरस्लैम में वापसी करेंगे लेकिन WWE ने एक हफ्ते पहले एम्ब्रोज़ की वापसी करवाकर WWE यूनिवर्स को एक बेहतरीन समरस्लैम लम्हे से वंचित किया।
यहां तीन ऐसी चीजें जो WWE ने असामयिक वापसी से गंवाई:
#3 सरप्राइज फैक्टर
हमें लगता है कि WWE को समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ को वापस लाना चाहिए था। लेकिन कंपनी एक हफ्ते पहले एम्ब्रोज़ की वापसी करवाकर उनके नये लुक से भी पर्दा हटा दिया जो समरस्लैम में एक यादगार लम्हा बन सकता था।
इससे अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में वह सरप्राइज फैक्टर नहीं रहा जिसकी फैन्स उम्मीद कर रहे थे।
#2 दर्शकों की कमी
फैन्स को पहले से पता था कि एम्ब्रोज़ जल्द ही वापसी करने वाले है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि वह कब वापसी करेंगे? लेकिन अब जब यह हो चुका है, हमें नहीं लगता है कि इस मैच के लिए खासे उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगले दो-तीन महीनों में क्या होने वाला है।
अगर एम्ब्रोज़ की वापसी को सरप्राइज रखा जाता तो फैन्स को पता नहीं चलता कि आगे क्या होना वाला है और हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता।
#1 कहानी के दृष्टिकोण से हुआ नुकसान
डीन एम्ब्रोज़ के लिए हील लुक परफेक्ट है लेकिन अब सैथ रॉलिंस के साथ उनकी पार्टनरशिप को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम में एक बेबीफेस की भूमिका निभाएंगे।
एम्ब्रोज़ समरस्लैम में रॉलिंस को धोखा देकर हील बन सकते है, और हमें लगता है कि WWE समरस्लैम में एम्ब्रोज़ को हील बनाएगी। बतौर बेबीफेस एम्ब्रोज़ की वापसी काफी फीकी पड़ जाएगी।
लेखक - अमित शुक्ला, अनुवादक - संजय दत्ता