John Cena: WWE कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डॉमिनेट करती आई है और ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इसकी लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। उनमें से एक नाम जॉन सीना (John Cena) का भी है, जो अपने रेसलिंग करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन अब एक पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में कभी-कभी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं।
उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां वो ऑस्टिन थ्योरी को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आए। मगर उस मैच के प्रदर्शन के बाद उनके रेसलिंग करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे जिनसे John Cena को अब रिटायर हो जाना चाहिए।
#)John Cena WWE को समय नहीं दे पा रहे हैं
John Cena की गिनती WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में की जाती है, जो ढेरों ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। मगर अब पिछले कई सालों से उन्हें एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते देखा जाता है क्योंकि वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं।
केवल साल 2023 की ही बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इस साल जॉन की 4 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिल्मों को लेकर कितने व्यस्त रहते हैं। उनके लिए रेसलिंग को समय दे पाना काफी मुश्किल है और मूवी प्रोजेक्ट्स के कारण उनपर मानसिक दबाव भी रहता होगा, इसलिए रेसलिंग जारी रखना शायद उनके लिए एक अच्छा फैसला साबित ना हो।
#)अच्छे मैच नहीं लड़ पा रहे
John Cena की उम्र बहुत जल्द 46 साल होने वाली है और अब बढ़ती उम्र का असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखाई देने लगा है। जैसा कि हमने आपको बताया कि उन्होंने आखिरी मैच WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के साथ लड़ा, जो फैंस को किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं कर पाया था।
जॉन की रेसलिंग में पहले जैसा एनर्जी लेवल नज़र नहीं आया, जिसके कारण फैंस उनके मैच को ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाए। मेनिया में उम्मीद की जा रही थी कि द चैम्प के खिलाफ मैच ऑस्टिन थ्योरी को फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में प्रदर्शित कर रहा होगा, लेकिन जॉन ऐसा करने में नाकाम साबित हुए हैं क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अब उनके लिए अच्छे मैच लड़ पाना संभव नहीं है।
#)जॉन सीना की लिगेसी कमजोर नहीं पड़नी चाहिए
जैसा कि हमने आपको बताया कि John Cena WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी गिनती इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के साथ रिंग शेयर की है और उन्हें हरा भी चुके हैं।
मगर ये गौर करने वाली बात है कि जॉन की WWE के किसी सिंगल्स मैच में आखिरी जीत 2018 में आई थी, जब Greatest Royal Rumble में उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। वहीं अब बढ़ती उम्र के कारण उनके लिए टॉप लेवल की रेसलिंग कर पाना संभव नहीं है, इसलिए उन्हें लगातार मैचों में हार मिलती रही तो उनकी लिगेसी कमजोर पड़ने लगेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।