Judgement Day & The Usos: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड का मेन इवेंट मैच काफी शानदार रहा। एक टैग टीम टर्मोइल मैच देखने को मिला। यहां Raw ब्रांड की टॉप टीमों ने हिस्सा लिया। अंत में जजमेंट डे (Judgement Day) का पलड़ा भारी रहा और अब उन्हें आने वाले समय में द उसोज़ (The Usos) की अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।हर कोई इस मैच के लिए काफी उत्साहित होगा। कुछ कारण हैं, जिनसे लगता है कि जजमेंट डे को उसोज़ के चैंपियनशिप रन को खत्म करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जजमेंट डे को द उसोज़ को हराकर जल्द ही नए टैग टीम चैंपियंस बनना चाहिए।3- WWE Raw को अलग टैग टीम चैंपियनशिप देने के लिएSean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappThe tag team turmoil is listed for a shot at the Raw Tag Team Titles specifically.I love this, and Adam Pearce doesn't even have to hide that he wants the Usos off the show.103661The tag team turmoil is listed for a shot at the Raw Tag Team Titles specifically.I love this, and Adam Pearce doesn't even have to hide that he wants the Usos off the show. https://t.co/jSOfB5g9JnRaw और SmackDown दोनों ब्रांड की अलग-अलग टैग टीम चैंपियनशिप है। हालांकि, द उसोज़ के पास दोनों ब्रांड्स के टाइटल्स हैं। उन्होंने पिछले साल RK-Bro को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंने दोनों टाइटल्स को यूनिफाइड कर दिया।उसोज़ को अब एक चैंपियनशिप हारना चाहिए क्योंकि Raw के पास टॉप चैंपियंस की कमी है। WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी Raw में अमूमन नज़र नहीं आती है। ऐसे में WWE को अभी के लिए टैग टीम टाइटल्स को अलग करना चाहिए। इसी कारण जजमेंट डे को एक चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।2- Judgement Day को अच्छा काम करने का इनाम देने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, The Judgment Day won the Tag Turmoil Match to become the #1 Contenders for the #RAW Tag Team Titles!7112On #WWERaw, The Judgment Day won the Tag Turmoil Match to become the #1 Contenders for the #RAW Tag Team Titles! https://t.co/qcWj6c4HCOजजमेंट डे फैक्शन से जब ऐज अलग हुए थे, तब लग रहा था कि यह फैक्शन बुरी तरह से असफल होगा। हालांकि, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने मिलकर शानदार काम किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी इस फैक्शन में शामिल होने के बाद फायदा हुआ है। वो रोस्टर का अहम हिस्सा बन गए हैं।जजमेंट डे फैक्शन काफी महीनों से Raw को संभाल रहा है। ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिलना चाहिए। इसी कारण उन्हें द उसोज़ को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करना चाहिए। उसोज़ जैसी दिग्गज टीम को हराने से उनका कद बढ़ेगा। उन्हें टाइटल्स के लिए पुश देना अच्छा विकल्प रहेगा।1- The Bloodline में दरार डालने के लिएWWE Australia@WWEAustraliaToday on #WWERaw, #TheJudgmentDay emerged victorious in the Tag Team Turmoil Match, earning themselves a chance at The Usos’ Raw Tag Team Titles!FULL RESULTS: wwe.com/shows/raw/2023…8Today on #WWERaw, #TheJudgmentDay emerged victorious in the Tag Team Turmoil Match, earning themselves a chance at The Usos’ Raw Tag Team Titles!FULL RESULTS: wwe.com/shows/raw/2023… https://t.co/A5jP3WzZWGद ब्लडलाइन को इस समय WWE का सबसे अच्छा फैक्शन माना जा सकता है। इस ग्रुप में कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। अमूमन फैक्शन के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। हालांकि, सैमी ज़ेन और रोमन रेंस को जॉन सीना और केविन ओवेंस से मिली हार के बाद थोड़ी दरार ग्रुप में आई थी।इससे साफ होता है कि रोमन रेंस को हार पसंद नहीं है। अगर रोमन रेंस के भाइयों को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिलती है और वो टाइटल गंवा देते हैं, तो फिर शायद ब्लडलाइन में दरार आ जाए। रोमन और समोअन परिवार के लिए यह हार एक बेइज्जती की तरह रह सकती है। रोमन इसकी सजा उसोज़ को दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।