Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE में जल्द ही Draft 2023 का आयोजन देखने को मिलेगा। इसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। कई सारे सुपरस्टार्स को नया ब्रांड मिल सकता है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय में WWE के दो सबसे बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में फैंस की नज़रें दोनों के भविष्य पर जरूर होंगी।
काफी ज्यादा संभावनाएं हैं कि वो एक ही ब्रांड पर Draft हो जाएं। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि दोनों को अलग-अलग शोज़ पर रखना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस और कोडी रोड्स को Draft 2023 के दौरान अलग-अलग ब्रांड पर रखना चाहिए।
3- WWE दिग्गज Roman Reigns और Cody Rhodes की स्टोरीलाइन को होल्ड पर रखने के लिए
रोमन रेंस, कोडी रोड्स समेत कई सारे सुपरस्टार्स पिछले कुछ महीनों से लगातार दूसरे ब्रांड्स पर जाकर काम कर रहे हैं। यह चीज़ कई फैंस को पसंद नहीं आती है। अब Draft 2023 के बाद सुपरस्टार्स दूसरे ब्रांड पर आसानी से जा नहीं पाएंगे। ऐसे में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को दूर रखने का यह अच्छा तरीका रख सकता है।
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अभी स्टोरीलाइन को होल्ड पर रखा गया है। WWE जरूर दोनों के बीच बड़े स्टेज पर मैच प्लान करना चाहेगा। इसी वजह से अभी उन्हें एक-दूसरे से दूर रखना जरुरी है। अगर Draft 2023 के दौरान उन्हें अलग-अलग शोज़ पर शामिल किया जाता है, तो फिर इस दुश्मनी को होल्ड पर रखा जा सकता है।
2- कोडी रोड्स को अभी रोमन रेंस के खिलाफ दूसरी हार मिल गई, तो वो रिकवर नहीं कर पाएंगे
कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में हार के बाद रोमन रेंस से रीमैच की मांग की थी। हालांकि, द ट्राइबल चीफ ने इससे इंकार कर दिया था। अभी WWE साफ तौर पर रेंस को बतौर यूनिवर्सल चैंपियन 1000 दिन पूरे करने देना चाहता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के पास रेंस को साल के अंत तक चैंपियन बनाने के भी प्लान्स हैं।
इसके पहले ही अगर कोडी के साथ रेंस का रीमैच हो गया और इसमें अमेरिकन नाईटमेयर की हार हुई, तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। इससे फैंस का गुस्सा WWE पर फूटेगा। साथ ही कोडी रोड्स का मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उनके लिए रिकवर करना आसान नहीं होगा। इसी कारण दोनों को अलग-अलग ब्रांड पर ड्राफ्ट किया जाना चाहिए।
1- कोडी रोड्स को अभी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ खुद को साबित करने की जरूरत है
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच अभी दुश्मनी चल रही है। दोनों के बीच Backlash 2023 में मैच देखने को मिलेगा। दोनों बड़े सुपरस्टार्स के बीच जरूर एक ही मैच देखने को नहीं मिलेगा। लैसनर और रोड्स दोनों ही कंपनी के सबसे चर्चित स्टार्स में गिने जाते हैं।
रोड्स को रोमन के खिलाफ असफलता मिली। ऐसे में अब अमेरिकन नाईटमेयर को खुद को साबित करना है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें स्टोरीलाइन में प्रभावित करना पड़ेगा। इसके बाद वो रोमन को फिर से चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का दम रख पाएंगे। इसी कारण अभी रोमन और रोड्स को अभी अलग-अलग ब्रांड पर Draft किया जाना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।