2- रोमन रेंस को WWE में प्रोमो देने के लिए पॉल हेमन की कोई जरूरत नहीं है
पॉल हेमन WWE में लंबे वक्त से ब्रॉक लैसनर के मैनेजर के रूप में काम करते हुए इसलिए दिखाई दिए थे क्योंकि ब्रॉक उतनी अच्छी प्रोमो नहीं दे पाते हैं। वहीं, पॉल हेमन बीस्ट इंकार्नेट के साथ होने की वजह से उनकी तरफ से काफी बेहतरीन प्रोमो देते आ रहे हैं। यही नहीं, मैच शुरू होने से पहले रिंग एनाउंसर के बजाए पॉल हेमन ही ब्रॉक लैसनर के नाम की घोषणा किया करते थे।
हालांकि, हेमन रोमन रेंस के लिए ऐसा नहीं करते हैं बल्कि WWE रिंग एनाउंसर को ही रोमन का नाम पुकारना होता है और हेमन बस रोमन के साथ रिंग में आते हैं। वहीं, रोमन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही अपने प्रोमो खुद देते हुए आए हैं। समय के साथ रोमन के प्रोमो स्किल्स में सुधार आया है और प्रोमो देने के लिए उन्हें पॉल हेमन की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए रोमन और पॉल हेमन को अलग कर देना चाहिए।