Roman Reigns: WWE NXT में इस वक्त मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का आना-जाना काफी बढ़ चुका है। बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin), मुस्तफा अली (Mustafa Ali) जैसे मेन रोस्टर सुपरस्टार्स हाल ही में इस ब्रांड में लड़ चुके हैं। अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी NXT में मैच लड़ने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी इस ब्रांड में मैच लड़ना काफी शानदार साबित हो सकता है।
अगर रोमन रेंस NXT में आकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि ट्राइबल चीफ NXT में मैच लड़ेंगे या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को भी NXT में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने काफी समय से वीकली शोज में मैच नहीं लड़ा है
पार्ट टाइम शेड्यूल होने की वजह से रोमन रेंस अब हर हफ्ते WWE टीवी पर नज़र नहीं आते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस ने वीकली शोज के दौरान भी मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। बता दें, ट्राइबल चीफ ने वीकली शोज में अपना आखिरी मैच 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एक एपिसोड में लड़ा था और यह एक टैग टीम मैच था।
वहीं, रोमन रेंस ने वीकली शोज के दौरान अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल आखिरी बार 17 जून 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में मैट रिडल के खिलाफ डिफेंड किया था। यही कारण है कि रोमन रेंस को NXT में अपना वर्ल्ड टाइटल जरूर डिफेंड करना चाहिए। फैंस को भी द ब्लडलाइन लीडर का इस ब्रांड में टाइटल डिफेंड करना पसंद आएगा।
2- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को फ्रेश प्रतिद्वंदियों की जरूरत है
रोमन रेंस WWE में दो सालों से ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं। यही कारण है कि वो अपने मौजूदा रन के दौरान मेन रोस्टर के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। इस वजह से अब ट्राइबल चीफ को अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए फ्रेश प्रतिद्वंदियों की जरूरत है।
बता दें, NXT में टाइलर बेट, ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज जैसे कई बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस ने WWE में आज तक मैच नहीं लड़ा है। अगर इनमें से किसी सुपरस्टार को रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो यह चीज़ उस सुपरस्टार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह बात तो पक्की है कि ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच लड़कर उस सुपरस्टार को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
1- WWE NXT की व्यूअरशिप पिछले सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी
WWE इस वक्त NXT में मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का इसलिए इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उनका मकसद इस ब्रांड की व्यूअरशिप बढ़ाने का है। NXT GoldRush में सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन ब्रेकर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक करने के पीछे भी यही मुख्य मकसद है। हालांकि, अगर WWE NXT की रेटिंग बढ़ाना चाहती है तो इस काम के लिए रोमन रेंस से बेहतर कोई सुपरस्टार नहीं है।
देखा जाए तो रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि अगर वो NXT में मैच लड़ने के लिए आते हैं तो इस ब्रांड के रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है और व्यूअरशिप के पिछले सारे रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं। संभव यह भी है कि रोमन रेंस के मैच की वजह से NXT व्यूअरशिप के मामले में AEW Dynamite को काफी पीछे छोड़ सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।