Roman Reigns: WWE ड्राफ्ट खत्म हो गया है। इसमें कई स्टार्स के ब्रांड्स में बदलाव हुआ है। ट्रिपल एच (Triple H) ने एक बार फिर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एक बार फिर से वापस ले आए हैं। Raw में ड्राफ्ट के दौरान पॉल हेमन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर इशारा किया था।उन्होंने कहा था कि रोमन रेंस अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं, तो कितना अच्छा हो सकता है। इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोमन रेंस भी फ्यूचर में इस बेल्ट के लिए लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को नया हैवीवेट चैंपियन नहीं बनना चाहिए।3- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns SmackDown का हिस्सा हैं𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ ⁹⁰⁰⁺ᵈᵃʸˢ@_handyred_My King… he can make grown ass men cry and lil ones smile!!! Roman Reigns is in a league of his own! 🏼#25DaysOfRomanReigns17526My King… he can make grown ass men cry and lil ones smile!!! Roman Reigns is in a league of his own! 👆🏼#25DaysOfRomanReigns https://t.co/pMxZlcSrb1WWE ड्राफ्ट इसी वजह से हुआ है कि नए स्टार्स को ज्यादा मौके दिए जा सके। इसके अलावा वो दोनों ही ब्रांड्स के रोस्टर में भी बदलाव कर सके। NXT से भी कई स्टार्स मेन रोस्टर में डेब्यू कर पाते हैं। इस ड्राफ्ट की वजह से स्टार्स को कुछ नया करने का मौका मिलता है और वो नई स्टोरीलाइंस में नज़र आते हैं।रोमन रेंस को इस समय SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इस समय Raw का हिस्सा हैं। अगर रोमन रेंस ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं, तो उन्हें रेड ब्रांड की किसी भी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं करना चाहिए। उन्हें इस समय ब्लू ब्रांड के साथ ही रहना चाहिए।2- रोमन रेंस इस समय पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैंRoman_The_Undisputed_Reigns ❤️‍🔥(FAN PAGE)@25_SauravOne month ago Roman reigns retained at WrestleMania and showed who is still running this business #Godmode12720One month ago Roman reigns retained at WrestleMania and showed who is still running this business #Godmode https://t.co/Xy0PrzQof3WWE का प्रोग्राम किसी भी स्टार के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हैं। साल के करीब 300 दिनों तक इन स्टार्स को ट्रेवल करना पड़ता है। इस दौरान वो लगातार लाइव शो कर रहे होते हैं। ऐसे में किसी भी स्टार के लिए इतना ट्रेवल करना आसान नहीं है।रोमन रेंस इस समय सिर्फ लिमिटेड डेट्स पर ही वर्क कर रहे हैं। वो इस समय पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं। WWE एक बार फिर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वापस लेकर आया है। इस वजह से वो किसी पार्ट-टाइम स्टार को चैंपियन नहीं बनाना चाहेंगे। ऐसे में रोमन रेंस को जीत नहीं मिलनी चाहिए।1- रोमन रेंस पहले से ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ ⁹⁰⁰⁺ᵈᵃʸˢ@_handyred_Celebrating 975+394 days of greatness and domination at the highest level!Roman Reigns! #GreatnessAmongstYou twitter.com/i/web/status/1…8521Celebrating 975+394 days of greatness and domination at the highest level!🔥Roman Reigns! #GreatnessAmongstYou twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/RtPtZASZ2qरोमन रेंस इस समय WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उनके पास पहले से ही दो वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं। ऐसे में उन्हें एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप देने का कोई भी कारण नज़र नहीं आता है। रोमन रेंस ने 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद WrestleMania 38 में वो WWE चैंपियन बने थे।पिछले तीन सालों में रोमन रेंस लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप सीन का हिस्सा बनते रहते रहे हैं। वो करीब 1000 दिनों से चैंपियन हैं। उन्हें अभी एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की जरूरत नहीं है। ऐसे में WWE को भी एक नया वर्ल्ड चैंपियन देखने को मिल जाएगा। रोमन पर अपने वर्ल्ड टाइटल्स काफी ज्यादा सूट करते हैं और उन्हें इस समय तीसरे बेल्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।