Roman Reigns vs Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स पहली बार आमने-सामने आएंगे और उनके बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा।
इस मैच में द ब्लडलाइन, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की इंटरफेरेंस संभव है। अमूमन रोमन रेंस अपने मैचों में किसी तरह से चीटिंग करते हैं और जीत दर्ज कर लेते हैं। हालांकि, उन्हें रोड्स के खिलाफ मैच में चीटिंग नहीं करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania मैच में चीटिंग नहीं करनी चाहिए।
3- WWE WrestleMania 39 के मेन इवेंट का महत्व Roman Reigns के चीटिंग करने से थोड़ा कम हो जाएगा
WrestleMania का आयोजन साल में एक बार होता है और इस शो से फैंस को काफी उम्मीदें रहती हैं क्योंकि पूरे साल सभी इस इवेंट का इंतजार करते हैं। अगर मैचों में चीटिंग या इंटरफेरेंस होती है, तो इसका असर नतीजे पर पड़ता है। साथ ही मेन इवेंट का महत्व खत्म हो जाता है।
रोमन रेंस और कोडी रोड्स पहली बार सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ रहे हैं। दोनों के बीच मैच के लिए फैंस उत्साहित हैं और यह कंपनी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मैच है। ऐसे में अगर यहां किसी तरह से रोमन रेंस चीटिंग करके टाइटल रिटेन रख लेते हैं, तो मेन इवेंट का महत्व कम हो जाएगा।
2- रोमन रेंस ने चीटिंग से ही पिछले कुछ बड़े इवेंट्स में मैच जीते हैं
रोमन रेंस ने हील टर्न के बाद से कई बार चीटिंग करते हुए जीत हासिल की और अपने टाइटल को रिटेन रखा है। फैंस को उनका पैटर्न समझ आ गया है। मैचों में ब्लडलाइन की इंटरफेरेंस होती है या रोमन रेफरी को घायल करके हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। अब यह चीज़ बोरिंग होती जा रही है।
ऐसे में रोमन रेंस को अब खुद के दम पर जीत दर्ज करने की कोशिश करनी चाहिए। वो रोड्स को टक्कर देने और हराने का दम रखते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैच में किसी भी तरह से चीटिंग करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। फैंस के लिए यह चीज़ सही मायने में काफी ज्यादा निराशजनक होगी।
1- फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच कई सालों के बाद देखने को मिल रहा है। वो लगभग एक दशक पहले कई बार टैग टीम मैचों में नज़र आ चुके हैं लेकिन अब दोनों का कद बढ़ गया है। इसी वजह से यह एक ड्रीम मैच की तरह है। पहली बार दोनों रिंग में आमने-सामने आएंगे। ऐसे में अगर रोमन रेंस चीटिंग करके अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लेंगे, तो फैंस का मजाक किरकिरा हो जाएगा।
लंबे समय से फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और अगर अंत ऐसा होगा, तो अटेंडेंस में मौजूद फैंस निराश होकर घर जाएंगे। साथ ही WWE की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होगी। ऐसे में रोमन रेंस को अगर जीतने के लिए बुक किया जाता है, तो उन्हें बिना चीटिंग के खुद के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए। फैंस जरूर इस चीज़ के खिलाफ नहीं जाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।