3 बड़े कारण क्यों WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns को Cody Rhodes को जरूर हराना चाहिए

roman reigns_cody rhodes_wrestlemania 39
रोमन रेंस को wrestlemania 39 में जीत मिलनी चाहिए?

Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 का बिल्ड-अप अब समाप्त होने वाला है और कुछ ही दिनों बाद रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे।

इसी इवेंट में ट्राइबल चीफ को कोडी रोड्स के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। ये मैच लोगों के लिए इसलिए भी दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मेनिया में रोमन के टाइटल रन का अंत हो सकता है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों WrestleMania 39 में Roman Reigns की जीत होनी चाहिए।

#)WWE में 1000 दिनों तक चैंपियन बने रहने के लिए Roman Reigns की जीत होनी चाहिए

Roman Reigns ने Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था और WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन होने की उपलब्धि प्राप्त की। अब उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 930 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और काफी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें 1000 दिनों तक चैंपियन जरूर बने रहना चाहिए मगर इसके लिए उन्हें WrestleMania 39 में जीत दर्ज करनी होगी।

उनके अगले चैलेंजर, कोडी रोड्स को इस समय बहुत जबरदस्त लय हासिल है और उम्मीद की जा रही है कि उनके हाथों ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत होने वाला है। रोमन को अभी से इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में से एक माना जाने लगा है, लेकिन चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने से वो ब्रूनो सम्मार्टिनो, हल्क होगन और पेड्रो मोरालेस जैसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिससे उनका नाम WWE इतिहास में सदा के लिए अमर हो जाएगा।

#)रोमन रेंस के चैंपियनशिप हारने से कंपनी को नुकसान हो सकता है

Roman Reigns का टाइटल रन आइकॉनिक रहा है। इन दिनों एक तरफ खबरें हैं कि WrestleMania 39 में उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ हार मिल सकती है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ट्राइबल चीफ, चैंपियनशिप हारने के बाद लंबे ब्रेक पर जा सकते हैं।

रोमन इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और पिछले करीब 3 सालों से कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। खासतौर पर उनके हील किरदार ने बिजनेस की दृष्टि से प्रमोशन को बहुत फायदा पहुंचाया है। इसलिए ट्राइबल चीफ के ब्रेक पर जाने से WWE को बिजनेस के मामले में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस समय बेहतर होगा कि उन्हें मेनिया में चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक किया जाए।

#)WrestleMania 39 में अचानक द ब्लडलाइन का वर्चस्व खत्म नहीं होना चाहिए

WrestleMania 39 में Roman Reigns ही द ब्लडलाइन के अकेले मेंबर नहीं होंगे, जिनका टाइटल दांव पर लगा होगा। इसी इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव करना होगा। ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि मेनिया में ज़ेन और ओवेंस नए टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।

ऐसी स्थिति में रोमन का टाइटल हार जाने का मतलब होगा कि द ब्लडलाइन का वर्चस्व अचानक ही समाप्त हो गया है। ब्लडलाइन को इतिहास के सबसे महान फैक्शंस में जगह दी जाने लगी है, इसलिए मेनिया में एकदम टीम के सभी मेंबर्स का बेल्ट हार जाना सही नहीं होगा। इस वजह से द उसोज़ की हार की स्थिति में रोमन का चैंपियन बने रहना ही सही होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।