3 कारण क्यों Sami Zayn & Kevin Owens को WWE WrestleMania 39 में टैग टीम चैंपियनशिप जीतनी चाहिए

Ujjaval
WWE सुपरस्टार्स सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को साथ मिलकर काम करना चाहिए
WWE सुपरस्टार्स सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को साथ मिलकर काम करना चाहिए

Sami Zayn & Kevin Owens: WWE में इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) और सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस (Sami Zayn & Kevin Owens) के बीच चल रही स्टोरीलाइन काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। सैमी ज़ेन ने ब्लडलाइन में रहते हुए शानदार काम किया लेकिन वो Royal Rumble 2023 में फैक्शन से अलग हो गए। उन्होंने यहां से ब्लडलाइन में दरार डाल दी। केविन ओवेंस भी लगातार ब्लडलाइन के खिलाफ नज़र आ रहे हैं।

केविन ओवेंस मौजूदा समय में सैमी ज़ेन के साथ मिलकर काम करने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार वो WrestleMania 39 में मिलकर द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को WrestleMania में टैग टीम चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।

3- WWE में Sami Zayn & Kevin Owens को साथ लाने के लिए

I really Appreciate Sami Zayn and Kevin Owens going full Black Hoodie Gang. I can wear mine around town with pride #WWERaw https://t.co/oAqGRSUWki

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का इतिहास काफी बड़ा रहा है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और उनकी दुश्मनी भी बहुत खतरनाक रही है। केविन काफी समय से सैमी को ब्लडलाइन से दूर रहने के लिए कह रहे थे लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। साथ ही दोनों ने अपनी दोस्ती भी तोड़ दी थी।

इसके बाद से उन्होंने अभी तक साथ मिलकर काम नहीं किया है और वो एक-दूसरे को उतना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस मिलकर अच्छा तालमेल दिखाते हैं और टैग टीम चैंपियंस बन जाते हैं, तो उनका पूरी तरह से रीयूनियन हो जाएगा। चैंपियंस बनने से उन्हें एक-दूसरे पर भरोसा हो जाएगा।

2- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन कभी टैग टीम चैंपियंस नहीं बने हैं

Will Sami Zayn and Kevin Owens be teaming up for a second time at Wrestlemania? 👀they first teamed up at Wrestlemania 34 https://t.co/wCOSZSGlFv

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन दोनों ने ही कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। यह सही मायने में काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ है। केविन ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद यूनिवर्सल, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्जा किया है। वो टैग टीम टाइटल्स को जीतने में असफल रहे हैं।

कुछ ऐसा ही सैमी ज़ेन के लिए भी कहा जा सकता है। वो भी टैग टीम चैंपियन नहीं बने हैं। ऐसे में उन्हें अपने करियर में एक और कीर्तिमान को जोड़ने के लिए साथ आना चाहिए। वो मिलकर द उसोज़ के टाइटल रन को WrestleMania 39 जैसे बड़े स्टेज पर खत्म कर सकते हैं और अपने करियर में पहली बार इन टाइटल्स पर कब्जा जमा सकते हैं।

1- द ब्लडलाइन से बदला लेने के लिए

Tweeting a different photo of Kevin Owens and Sami Zayn every day until they reunite or I get bored/forget.Day 6, even though it’s only been 12 hours since the last one but shhhhh: https://t.co/z7HSAky6x3

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस भले ही इस समय साथ काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनका लक्ष्य एक-जैसा है। वो द ब्लडलाइन से बदला लेना चाहते हैं और इस फैक्शन को पूरी तरह से तोड़ना चाहते हैं। द उसोज़ इस समय ब्लडलाइन में सबसे अहम किरदार निभा रहे हैं। जे उसो अपने भाइयों से थोड़े नाराज नज़र आ रहे हैं।

साथ ही रोमन रेंस का जिमी उसो को लेकर भी सब्र का बांध टूट गया है। ऐसे में अगर सैमी और केविन साथ मिलकर ब्लडलाइन में चल रही परेशानियों का फायदा उठाकर WrestleMania में द उसोज़ को चैलेंज करते हुए उन्हें हरा देते हैं, तो फैक्शन से उनका बदला पूरा हो जाएगा। साथ ही वो समोअन स्टार्स के लंबे टाइटल रन को भी खत्म कर देंगे। दोनों भले ही रोमन से चैंपियनशिप नहीं छीन पाए लेकिन वो उसोज़ को हराकर चैंपियंस जरूर बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment