3 कारण क्यों WWE में The Bloodline की स्टोरीलाइन अब धीरे-धीरे बोरिंग होती जा रही है

Ujjaval
WWE में द ब्लडलाइन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है
WWE में द ब्लडलाइन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है

The Bloodline: WWE में काफी समय से द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन शानदार तरीके से आगे बढ़ रही थी। अब फैंस इससे थोड़े बोर होते हुए नज़र आ रहे हैं। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने ब्लडलाइन में आकर शानदार काम किया। बाद में केविन ओवेंस (Kevin Owens) इसमें शामिल हुए। ज़ेन और ओवेंस ने मिलकर ब्लडलाइन को खत्म करने का निर्णय लिया।

कोडी रोड्स इस फैक्शन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने और अब मैट रिडल को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि, अब फैंस की रुचि इससे कम होती जा रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अब बोरिंग होती जा रही है।

3- WWE WrestleMania 39 के बाद भी The Bloodline को नई दिशा नहीं मिलना

Roman Reigns entrance to WWE Wrestlemania The Tribal Chief, Bloodline, We The Ones SoFi StadiumApril 2023 #WrestleMania https://t.co/TOhuBRaobK

द ब्लडलाइन की सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी महीनों से चल रही थी। WrestleMania 39 तक WWE ने इसे बढ़िया तरह से बिल्ड किया और आखिर पूर्व NXT स्टार्स ने उसोज़ को हराकर उनके 600 से ज्यादा दिनों के ऐतिहासिक टैग टीम टाइटल रन को खत्म भी कर दिया।

लग रहा था कि सैमी और केविन किसी नई दिशा में जाने वाले हैं। साथ ही फैंस को उम्मीद थी कि ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच आपस में अनबन होगी। ज़ेन और ओवेंस की अभी भी ब्लडलाइन से ही दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों पक्षों को नई दिशा की जरूरत है और उन्हें अभी भी साथ बुक करने से स्टोरीलाइन बोरिंग होती जा रही है।

2- सैगमेंट्स और मैचों का लगातार रिपीट होना

Solo Sikoa Vs Kevin Owens #WWERAW https://t.co/cT9R0RfV8e

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस कई बार अलग-अलग तरीकों से सोलो सिकोआ या द उसोज़ के खिलाफ नज़र आ चुके हैं। जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच SmackDown में मैच हुआ था और यह पहले भी हो चुका है। साथ ही केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ के बीच भी पहले मुकाबला देखने को मिला है।

अब बार-बार इन मैचों को बुक करने से चीज़ें बोरिंग हो रही हैं। साथ ही सैगमेंट्स में भी वहीं बातें हो रही हैं। हमेशा की तरह मैच के अंत में चीटिंग से ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहता है। साथ ही उसोज़ और सोलो मिलकर दोनों बेबीफेस स्टार्स पर हमला करते हैं। यह चीज़ बार-बार देखना अब काफी ज्यादा बोरिंग होता जा रहा है।

1- रोमन रेंस का योगदान बहुत कम रहना

And you all wonder why I keep saying Roman Reigns is still THE GUY in WWE...https://t.co/ncQ7vfiWAx

रोमन रेंस जब भी WWE में नज़र आते हैं, सभी का ध्यान उनपर रहता है। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन का वो एक अहम किरदार हैं। वो ग्रुप के लीडर हैं और ऐसे में उनका स्टोरीलाइन में ज्यादा योगदान होना चाहिए। हालांकि, वो काफी कम मौकों पर नज़र आते हैं। ऐसे में कई सारे स्टोरीलाइन एंगल धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं।

रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को अचानक होल्ड कर दिया गया, जबकि उनपर फैंस का मुख्य रूप से ध्यान है। इसका कारण रोमन की गैरमौजूदगी है। इसके अलावा रोमन की सोलो से बढ़ती हुई दोस्ती का कारण भी अभी तक स्टोरीलाइन के दौरान क्लियर नहीं है। साफ तौर पर नज़र आता है कि उनका योगदान स्टोरीलाइन में कम है। इससे चीज़ें बोरिंग हो रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment