The Rock Not Compete Royal Rumble: द रॉक (The Rock) आखिरी बार WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर नज़र आए थे। रॉक ने इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) की जीत के बाद उन्हें उला फाला पहनाई थी। इसके अलावा फाइनल बॉस ने कोडी रोड्स को गले लगाकर उनके साथ दुश्मनी का अंत कर दिया था। इसके बाद से ही द ग्रेट वन के Royal Rumble और WrestleMania मिस किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, दिग्गज अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आकर फैंस को सरप्राइज भी दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक को WWE Royal Rumble 2025 मैच में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।
3- द रॉक अपनी पावर का इस्तेमाल करके WWE Royal Rumble 2025 मैच जीत सकते हैं
द रॉक WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं।TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा होने की वजह से रॉक के पास बैकस्टेज काफी पावर मौजूद है। इस वजह से फाइनल बॉस को शोज में बदलाव करने की भी छूट है।
अगर द रॉक मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेते हैं तो संभव है कि वो अपनी पावर का इस्तेमाल करके इस मुकाबले को जीत सकते हैं। हालांकि, रॉक मौजूदा परिस्थिति में यह मुकाबला जीतना डिजर्व नहीं करते हैं और यह दूसरे टैलेंट्स के साथ नाइंसाफी होगी। यही कारण है कि द रॉक को इस मुकाबले से दूर रखना चाहिए।
2- WWE Royal Rumble 2025 मैच में स्टार पावर की कोई कमी नहीं है
WWE ने मेंस Royal Rumble 2025 मैच को धमाकेदार बनाने का पूरा प्लान बना लिया है। रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस जैसे कई बड़े स्टार्स इस मुकाबले में हिस्सा लेने का ऐलान कर चुके हैं। इन सुपरस्टार्स की वजह से इस साल मेंस Royal Rumble मैच का स्टार पावर पहले ही काफी बढ़ चुका है।
यही कारण है कि अगर द रॉक इस मुकाबले में हिस्सा नहीं भी लेते हैं तो इसका खास असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अगर रॉक Royal Rumble मैच के लिए फ्री रहते हैं तो WWE उन्हें जरूर मुकाबले का हिस्सा बनाएगी। फाइनल बॉस के मैच में एंट्री करने की स्थिति में देखना रोचक होगा कि वो ढेर सारे सुपरस्टार्स का किस प्रकार सामना कर पाते हैं।
1- द रॉक को WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने की जगह इसमें दखल देकर रोमन रेंस को धोखा देना चाहिए
द रॉक ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के संकेत दिए थे। संभव है कि रॉक की यह चाल भी हो सकती है। अगर फाइनल बॉस, रोमन को धोखा देने के लिए Royal Rumble मैच में एंट्री लेते हैं तो यह चीज प्रेडिक्टबेल हो जाएगी।
देखा जाए तो द रॉक के मैच में एंट्री के साथ ही फैंस को उनके द्वारा रेंस को धोखा देने का अंदाजा हो जाएगा। यही कारण है कि रॉक को मुकाबले के दौरान अचानक नज़र आकर रोमन रेंस को Royal Rumble विजेता बनने से रोक देना चाहिए। इससे सभी हक्के-बक्के रह जाएंगे और रोमन की फाइनल बॉस के साथ स्टोरीलाइन रोचक मोड़ ले लेगी।