WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर उनकी बादशाहत का अंत किया था। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी ने हाल ही में Backlash France में एजे स्टाइल्स को हराकर अपना पहला टाइटल डिफेंस किया। संभव है कि रोमन की वापसी के बाद रोड्स को एक बार फिर उनके खिलाफ फिउड करने का मौका मिल सकता है।फिलहाल के लिए अमेरिकन नाईटमेयर को सोलो सिकोआ के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करना सही रहेगा। इससे WWE में नया रोमांच आ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को रोमन रेंस की वापसी से पहले सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी चाहिए।3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ पुराने दुश्मन रह चुके हैंकोडी रोड्स और सोलो सिकोआ WWE में पुराने दुश्मन रह चुके हैं। याद दिला दें, कोडी ही मेन रोस्टर में सोलो को पिन करने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। इसके बाद सिकोआ WrestleMania 39 में रोड्स की रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार का कारण बने थे।इन्फोर्सर ने इस साल WrestleMania में भी अमेरिकन नाईटमेयर को हराने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें कामयाबी नहीं मिली। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी काफी पुरानी है। यही कारण है कि कोडी रोड्स का सोलो सिकोआ के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल डिफेंड करने का मतलब बनता है।2- WWE में सोलो सिकोआ का कद काफी बढ़ चुका है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के अपना टाइटल हारकर ब्रेक पर जाने के बाद से ही सोलो सिकोआ का नया रूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने ब्लडलाइन के नए ट्राइबल चीफ के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। यही नहीं, वो इस फैक्शन में टामा टोंगा और टांगा लोआ के रूप में दो नए मेंबर भी शामिल कर चुके हैं।देखा जाए तो ब्लडलाइन के हेड के रूप में काम करने की वजह से सोलो सिकोआ SmackDown के सबसे बड़े हील बन चुके हैं। वहीं, कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में इस ब्रांड के फेस हैं। यह सही वक्त है जब सोलो को कोडी के खिलाफ टाइटल मैच देना चाहिए। इस संभावित मुकाबले के जरिए यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि SmackDown में सिकोआ और रोड्स में से किसका दबदबा है।1- WWE में कोडी रोड्स के टाइटल रन को रोचक बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद से ही अपने टाइटल रन को रोचक बनाने के लिए कुछ खास नहीं किया है। इस वजह से कुछ फैंस उनके चैंपियन होने को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस की अनुपस्थिति के बावजूद ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में रोमांच बरकरार है। अगर ब्लडलाइन के मौजूदा लीडर सोलो सिकोआ की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होती है तो फैंस की कोडी के टाइटल रन में दिलचस्पी बढ़ सकती है।इस स्थिति में रोड्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी और उन्हें सोलो के साथ-साथ टामा टोंगा & टांगा लोआ का भी सामना करना होगा। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स सिकोआ vs कोडी रोड्स के संभावित टाइटल मैच में भी दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर अमेरिकन नाईटमेयर इन मुश्किलों के बाद भी अपना टाइटल रिटेन कर लेते हैं तो वो सही मायनों में फाइटिंग चैंपियन बन जाएंगे।