3 कारणों से Vince Mcmahon को हमेशा के लिए WWE छोड़ देनी चाहिए

reasons vince mcmahon should leave wwe
इन कारणों से विंस मैकमैहन को WWE छोड़ देनी चाहिए

Vince Mcmahon: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 2022 के जुलाई महीने में रिटायरमेंट की खबर सुनाकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। वो कई महीनों तक प्रो रेसलिंग बिजनेस से दूर रहे, लेकिन 2023 की शुरुआत में रिपोर्ट्स सामने आईं कि विंस वापस आ सकते हैं और संभव है कि कंपनी को बेचने का प्लान बना सकते हैं।

अब ये रिपोर्ट सच साबित हुई हैं क्योंकि Vince Mcmahon, WWE को बेच चुके हैं। इस समय विंस इस बात को लेकर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं कि उन्होंने क्रिएटिव कंट्रोल दोबारा अपने हाथों में ले लिया है, जिसके लिए उनकी खूब आलोचना की जा रही है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में कि क्यों विंस मैकमैहन को हमेशा के लिए WWE छोड़ देनी चाहिए।

#)Vince Mcmahon के कारण कई बड़े सुपरस्टार्स WWE छोड़ सकते हैं

McMahon needs to stop and leave shit alone... he makes superstars want to leave and fans hate the WWE twitter.com/WrestleTalk_TV…

Vince Mcmahon साल 1982 के बाद से ही WWE का भार अपने कंधों पर उठाते आए थे और इस बात में कोई संदेह नहीं कि उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन बनाने में अहम योगदान दिया है। मगर पिछले कुछ सालों में उनके बुकिंग के तरीके की जमकर आलोचना की जाती रही है।

इन दिनों ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं अगर विंस दोबारा क्रिएटिव हेड बनते हैं तो कई बड़े सुपरस्टार्स कंपनी से रिलीज़ की मांग कर सकते हैं। Fightful ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एक टॉप सुपरस्टार विंस के वापस आने की स्थिति में कहीं और जाने के विकल्प तलाश सकता है।

इस तरह की खबरें स्पष्ट दर्शा रही हैं कि विंस के आने से WWE में बैकस्टेज माहौल बहुत खराब हो सकता है और रेसलर्स का रिलीज़ की मांग करना, बिजनेस की दृष्टि से WWE के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होगा।

#)मिड-कार्ड रोस्टर को ज्यादा महत्व नहीं मिलेगा

I know it's @VinceMcMahon who created what is @WWE now. Not a single wrestling fan around the world can deny this claim.However, it’s time he should leave. @TripleH has proved that he being on the charge of creative is "the best for business".#FireVinceMcMahon #firevince

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जबसे क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया, तभी से WWE के मिड-कार्ड रोस्टर को भी अधिक महत्व मिलना शुरू हो गया था। इस दौरान आईसी टाइटल, यूएस टाइटल और यहां तक कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को भी एक बड़े टाइटल का दर्जा मिला है।

मगर उससे पूर्व क्रिएटिव कंट्रोल Vince Mcmahon के हाथों में था और उस समय मिड-कार्ड रेसलर्स को पुश मिलना तो दूर की बात कई टैलेंटेड रेसलर्स को ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था। कंपनी की प्रोडक्ट वैल्यू को ध्यान में रखते हुए बेहतर होगा कि विंस WWE छोड़ दें।

#)फैंस उन्हें शोज़ को बुक करते नहीं देखना चाहते

Fuck Vince mcmahon honestly, all talent should stand up and go on atrike until Vince is forced to leave #wwe #WorstRawEver #WorstRawAfterMania #strike twitter.com/meloismone/sta…

ये बात केवल WWE पर ही लागू नहीं होती कि दुनिया का कोई भी बिजनेस कस्टमर्स के बिना नहीं चल सकता। प्रो रेसलिंग बिजनेस भी तभी तक जीवंत रहेगा जब तक लोग इसके प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन अब ये बात किसी से छुपी नहीं है कि लोग अब Vince Mcmahon की बुकिंग के तरीके से तंग आ चुके हैं।

उदाहरण के तौर पर WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड ने जबरदस्त रेटिंग्स बटोरी हैं, लेकिन कंटेन्ट और स्टोरीलाइन बुकिंग के मामले में ये बेहद खराब शो साबित हुआ। सोशल मीडिया पर जैसे एक मुहिम छिड़ चुकी है कि WWE फैंस किसी हालत में विंस को क्रिएटिव टीम में वापसी करते नहीं देखना चाहते। इसके बावजूद विंस ने ऐसा किया तो कंपनी को फैनबेस और रेटिंग्स के मामले में भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment