#) WWE में 2020 के बाद पहला महीना जब रोमन रेंस ने नहीं जीता कोई मैच
रोमन रेंस ने साल 2020 में हुए SummerSlam इवेंट में वापसी की और फिर Payback में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। इसके बाद से लगातार रोमन रेंस ने ना सिर्फ अपनी चैंपियनशिप को प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड, बल्कि उन्होंने कई मौके पर SmackDown में भी मैच लड़ा और सुपरस्टार्स को मौके दिए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अगस्त 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक रोमन रेंस ने हर महीने कम से कम एक मैच जरूर जीता था। हालांकि साल 2022 की शुरुआत रोमन रेंस के लिए बिल्कुल यादगार नहीं रही और उनकी जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक टूट गई। जनवरी में रोमन रेंस का एक मैच कैंसिल हुआ और Royal Rumble 2022 में जो उनका मैच हुआ उसमें भी उन्हें हार मिली।
भले ही वो अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं, लेकिन उन्हें एक भी जीत नहीं मिली जो रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार के लिए बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड है। रोमन रेंस को साल 2022 की पहली जीत Elimination Chamber 2022 में मिली थी। (इसमें लाइव इवेंट्स में हुए मैचों के रिजल्ट्स शामिल नहीं हैं।)