2.आज तक बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच नहीं हुआ है
भले ही बॉबी लैश्ले WWE में उतने मशहूर नहीं रहे हैं लेकिन उनके भी काफी सारे प्रशंसक और आलोचक है जो काफी सालों से चाहते हैं कि लैश्ले और लैसनर का कहीं न कहीं किसी भी रूप में आमना सामना हो। बॉबी ने जब से WWE को छोड़ा था और वह TNA में गए थे तब से वह इस मैच की बात कर रहें है। उन्होंने लैसनर के साथ MMA की फाइट को अपना सबसे बड़ा लक्ष्य बताया था। चूंकि अब MMA मैच की बात नही हो सकती है, इनके बीच एक रैसलिंग मैच तो बनता ही है। इन दोनों के बीच में होने वाला पहला मैच बेशक बेहतरीन साबित होगा। बॉबी लैश्ले रिंग में काफी कुशल एथलीट हैं जबकि डीन एम्ब्रोज़ और रेंस के द्वारा दिये गए इंटरव्यू की माने तो लैसनर काफी आलसी हैं। अब जबकि लैसनर के सामने एक MMA फाइटर होगा जिसका वह काफी सम्मान करते हैं, ऐसे में यह जायज है कि वह भी रिंग में जी जान लगा देंगे क्योंकि यह उनका WWE में आखिरी मैच भी हो सकता है।