1. लैश्ले वास्तविक हकदार हैं
सबसे पहली चीज जो इस बात के समर्थन में है वो यही है कि लैश्ले टाइटल मैच के वास्तविक हक़दार हैं। बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के लिए एक परफेक्ट विरोधी साबित होंगे क्योंकि लेसनर के बाद पूरे रॉ रोस्टर पर वहीं सबसे मजबूत रैसलर हैं। जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि 10 साल पहले भी बॉबी लैश्ले का WWE कार्यकाल काफी सम्मानजनक रहा था और उन्होंने फिनले, बुकर टी, जॉन सीना, और दिवंगत उमागा के साथ काफी अच्छे मैचेस दिए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बॉबी लैश्ले की कदकाठी काफी मजबूत है। उनके पास शानदार मूव्स के साथ ही साथ काफी सारी ताक़त भी है। यह सभी बातें न सिर्फ उन्हें ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छा प्रतिद्वंद्वी बनाती हैं बल्कि ब्रॉक के WWE छोड़ने पर बॉबी को WWE में उनका विकल्प भी बनाती हैं। लेखक: डेविड कुलेन अनुवादक: उत्कर्ष मिश्रा