WWE हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। WWE ने इस पीपीवी के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। हर पीपीवी की तरह इस पीपीवी को भी WWE सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच साल का सबसे बड़ा मुकाबला बुक किया गया है। यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा जिसमें मिक फोली स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन जीत हासिल करता है। हमारे ख्याल से यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत हासिल करनी चाहिए और इसके पीछे एक नहीं कई वजह हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 कारणों पर जो यह बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को हैल इन ए सैल में जीत हासिल करनी चाहिए।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को बर्बाद होने से बचाना
इसमें कोई शक नहीं है कि WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्सटर के रूप बनाने में काफी मेहनत की। फैंस उन्हें बिग शो के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं जिन्होंने डेब्यू नाइट में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। स्ट्रोमैन को जब भी रोमन रेंस और लैसनर के खिलाफ बुक किया जाता है तो उन्हें काफी हावी दिखाया जाता है लेकिन बड़े इवेंट पर स्ट्रोमैन उनके खिलाफ जॉबर के रूप में नज़र आते हैं। अगर आपको याद हो तो पिछले साल नो मर्सी पीपीवी पर स्ट्रोमैन जीत के फेवरेट थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने इस मुकाबले में उन्हें हरा दिया। हमारे ख्याल से हैल इन ए सैल पर स्ट्रोमैन की जीत उनके कैरेक्टर को बचाएगी लेकिन अगर उनकी हार होती है तो भविष्य में उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचने वाला है।
एक मजबूत टीम बनाना
ईमानदारी से कहे तो समरस्लैम में द शील्ड का रीयूनियन उतना शानदार नहीं रहा जिसकी उम्मीद थी। हालांकि हफ्ते दर हफ्ते उनकी मर्चेंडाइज की ब्रिकी में इजाफा हो रहा है। वहीं बात करें ब्रॉन स्ट्रोमैन की तो उन्होंने रोस्टर पर तहलका मचा रखा रखा है। हमारे ख्याल से अगर स्ट्रोमैन को ज़िगलर और मैकइंटायर के साथ टीम के रूप में आगे बढ़ाया जाता है तो यह बुरा विचार नहीं होगा। इसके अलावा द शील्ड के भविष्य के प्रतिद्वंदी के रूप में स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर की टीम सबसे शानदार होगी। फैंस भी इनके ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
रोमन रेंस को एक नई दिशा
यह कहना गलत नहीं होगा कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को टॉप पर आने के लिए किसी टाइटल की जरूरत है क्योंकि रोमन रेंस पहले से टॉप पर हैं। कंपनी उन्हें लगातार पुश दे रही है ऐसे में उन्हें किसी टाइटल की जरूरत नहीं है। फैंस नहीं चाहते हैं कि रोमन रेंस 2018 तक यूनिवर्सल टाइटल अपने कब्जे में ना रखे। टाइटल से दूर होने के बाद रोमन रेंस, पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में नज़र आ सकते हैं और अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो रोमन रेंस के लिए यह काफी शानदार होगा। इससे पहले काफी समय से अफवाह चल रही है कि रोमन रेंस, पॉल हेमन के नए क्लाइंट हो सकते हैं। निश्चित रूप से इससे रोमन रेंस के करियर को नई दिशा मिलेगी। लेखक: अरिंदम पाल, अनुवादक: अंकित कुमार