एक मजबूत टीम बनाना
ईमानदारी से कहे तो समरस्लैम में द शील्ड का रीयूनियन उतना शानदार नहीं रहा जिसकी उम्मीद थी। हालांकि हफ्ते दर हफ्ते उनकी मर्चेंडाइज की ब्रिकी में इजाफा हो रहा है। वहीं बात करें ब्रॉन स्ट्रोमैन की तो उन्होंने रोस्टर पर तहलका मचा रखा रखा है। हमारे ख्याल से अगर स्ट्रोमैन को ज़िगलर और मैकइंटायर के साथ टीम के रूप में आगे बढ़ाया जाता है तो यह बुरा विचार नहीं होगा। इसके अलावा द शील्ड के भविष्य के प्रतिद्वंदी के रूप में स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर की टीम सबसे शानदार होगी। फैंस भी इनके ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor