#2 वायट के असली टैलेंट को सामने लाना
वायट को अपने WWE करियर के शुरुआती साल में थोड़ा पुश मिला। उन्होंने अपने डेब्यू के एक साल में ही जॉन सीना का रेसलमेनिया में सामना किया था। कुछ कारणों से वायट ने सीना से हारने के बाद अपनी गति खो दी थी। बड़े सुपरस्टार्स जैसे अंडरटेकर, रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़, क्रिस जैरिको के खिलाफ मुकाबला लड़ने के बाद उनके किरदार को बहुत नुकसान हुआ। पूर्व WWE चैंपियन को कंपनी में बड़े मुकाबले हारने के लिए बुक किया जाता था। जिसकी वजह से धीरे-धीरे उनके फैंस भी उन्हें नापसंद करने लग गए थे।
इस साल के शुरुआत में ब्रे वायट ने एक नए किरदार के साथ दोबारा वापसी की। इस बार वह सबसे लोकप्रिय सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस को बनाने में सफल रहे। यह कहा जा सकता है कि द फीन्ड "ब्रे वायट" ने जिस प्रकार वापसी की है यह एक तरह से उन लोगों को जवाब है जो सोचते थे कि वायट में टैलेंट की कमी है।
Published 15 Nov 2019, 09:00 IST