ब्रॉक लैसनर को हॉल ऑफ़ फेम में जगह ना देने के 3 कारण

उन्होने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया है

#1 वफादार ना रहना

[caption id="attachment_15872" align="alignnone" width="642"]ब्रॉक WWE में वापिस आने से पहले कई जगह शामिल रहे ब्रॉक WWE में वापिस आने से पहले कई जगह शामिल रहे[/caption] रेसलिंग की दुनिया में बस WWE ही नहीं हैं। इसके अलावा भी कई सारी कंपनियां हैं जो WWE को कड़ी टक्कर देती हैं। इसलिए युवाओं को शामिल करते समय उनके 'वफादारी' पर भी नज़र रखनी पड़ती हैं। दुर्भाग्य से ब्रॉक लैसनर वफादार नहीं हैं। WWE के साथ वे 2002 में जुड़े थे और उसके बाद वे और भी कई रेसलिंग प्रोमोशन्स का हिस्सा बने। लैसनर न्यू जापान प्रो रेसलिंग (2005-07), यूएफसी (2008-11) के लिए काम किया और फिर 2012 में WWE में लौट आए। लैसनर आगे बढ़ना चाहते हैं, इसलिए वे पूरी दुनिया घुमते हैं और अपनी काबलियत दिखाते हैं। इसके बारे में आप सोचिए। आप उन्हें सब कुछ देते हैं और बाद में वे आपको छोड़ कर चले जाते हैं। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now